चंडीगढ़।
लोकसभा के बाद हरियाणा विधानसभा में सुरक्षा चूक हुई है। मंगलवार को राज्य मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच ने सचिवालय का पास बनवाकर विधानसभा में घुसने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। अभी कोच पुलिस की हिरासत में ही है। महिला कोच की ओर से लगातार राज्यमंत्री संदीप सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे जूनियर महिला कोच सचिवालय का पास लेकर वहां पहुंची थी। चूंकि सचिवालय का गेट और विधानसभा का एंट्री गेट पास-पास हैं, इसका फायदा उठाते हुए कोच ने विधानसभा गेट से परिसर में घुसने का प्रयास किया। महिला कोच की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी हरकत में आए और कोच को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी इस मामले में पुलिस की तरफ से कोच के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
मामले में 4 महीने पहले चंडीगढ़ पुलिस ने 8 महीने बाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। चार्जशीट में पुलिस ने मंत्री के खिलाफ सिर्फ छेड़छाड़ की धारा ही लगाई है, जबकि रेप अटेंप्ट सेक्शन की धारा 376 को शामिल नहीं किया है।
चंडीगढ़ पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है कि कोच यौन उत्पीड़न के क्राइम स्पॉट से पहले से ही परिचित थी। पुलिस ने कोच की फटी टी-शर्ट के संबंध में फोरेंसिक रिपोर्ट भी अटैच की है। रिपोर्ट के मुताबिक शर्ट गर्दन पर फटी थी, लेकिन रिपोर्ट इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि यह किसी बल के कारण फटी थी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal