जीवन में सफलता को लक्ष्य का निर्धारण जरूरी–एसडीएम मनोज कुमार दलाल

92
SHARE
तोशाम।
एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा है कि जीवन में सफल बनने के लिए सर्वाधिक आवश्यक है एक निर्धारित लक्ष्य। लक्ष्य किसी भी रूप में हो सकता है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस लक्ष्य को लेकर सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। लक्ष्य पूर्णतः: स्पष्ट होना चाहिए। इस मामले में कभी भी दोहरी मानसिकता नहीं अपनानी चाहिए। एसडीएम बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संस्थान की स्टाफ सदस्य रेखा द्वारा हरियाणा सिविल सर्विस प्रतियोगिता में हरियाणा को हॉकी में पदक दिलाने में अहम भूमिका के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। संस्थान में पहुंचने पर संस्थान के इंचार्ज रविन्द्र श्योराण व स्टाफ सदस्यों ने एसडीएम का स्वागत किया। एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है ।
सदैव एक लक्ष्य होना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति अलग-अलग कई लक्ष्य निर्धारित कर लेता है। एक लक्ष्य पूरा नहीं होने पर दूसरे की ओर मुड़ जाता है। ऐसे में पहले लक्ष्य के साथ-साथ अन्य लक्ष्य में भी उसके हाथ असफलता ही लगती है। ऐसे में लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता आवश्यक है। सदैव यह ध्यान रखा जाय कि लक्ष्य एक बनाए तो बेहतर है।
एसडीएम ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे व युवा ज्यादातर समय मोबाइल पर ही बिता रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि छात्रों का झुंड साथ रहता है लेकिन कोई किसी से बात नहीं करता। वे आपसी वार्तालाप भी अब मोबाइल चैटिग के माध्यम से कर रहे हैं जिससे आपसी प्रेम, सौहार्द भी कम हो रहा है। इसका सबसे बड़ा खामियाजा टीम वर्क की भावना पर पड़ रहा है क्योंकि अब लोग एक साथ रहकर कोई सामान्य लक्ष्य हासिल करने के बारे नहीं सोचते बल्कि अकेले की किसी गेम के विजेता बनना पसंद करते हैं। इससे छात्रों के मानसिक विकास पर बुरा असर पड़ रहा है और याददाश्त भी कमजोर पड़ रही है। उन्होंने छात्रों से मोबाइल से परहेज करने की अपील की। इस मौके पर बलराज शर्मा, प्रदीप मोर, प्रमोद घनघस, रविंद्र भाकर, राजेश देसवाल, महीपाल सांगवान, दीपक खरब, अमित दूहन आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal