दिल्ली।
झज्जर की रहने वाली मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश वापस लौट गई हैं। मनु भाकर का स्वागत करने के लिए पिता राम किशन भाकर और मां सुमेधा भाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग और 10 मीटर मिक्स इवेंट पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीते। हालांकि 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में वह चौथे नंबर पर रही।
दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आते ही मनु के माता-पिता ने उन्हें गले लगाया और उनका माथा चूमा। मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा का भी जोरदार स्वागत हुआ। राणा पूरे मुकाबलों के दौरान मनु के साथ मौजूद रहे।
भनु भाकर को पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की फ्लैग बियरर (ध्वजवाहक) बनाया गया है। मनु रविवार को पेरिस में होने वाली ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए वापस लौट जाएंगी।
वहीं देश वापस लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए मनु ने कहा “मैं बहुत खुश हूं, मुझे इतना प्यार मिलते देख बहुत खुशी हो रही है। फिलहाल मनु का परिवार फरीदाबाद में रहता है।
मां सुमेधा भाकर ने कहा कि ओलिंपिक की तैयारी के लिए मनु भाकर ने 4 साल तक किसी पार्टी या जश्न में हिस्सा नहीं लिया। उसका पूरा फोकस सिर्फ गेम पर था। वह किसी की बर्थडे पार्टी में तक नहीं गई।”
इस बार मनु ने ओलिंपिक के लिए अपनी अंतिम तैयारियां भोपाल में की थीं। भोपाल में मनु का रूटीन सुबह पांच बजे शुरू होता।
वे होटल में मेडिटेशन और नाश्ता करके सुबह करीब 8.50 पर रेंज में पहुंचती। नौ बजे प्रैक्टिस शुरू करतीं, जो दोपहर एक बजे समाप्त होती।
मनु की मां डॉ. सुमेधा बताती हैं, ‘2018 में मनु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता तो लगा कि अब बेटी को मेरी जरूरत है। मैंने स्कूल की नौकरी छोड़ दी। मनु काे रेगुलर प्रैक्टिस के लिए दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस के लिए ले जाने लगी।’ मनु 12-12 घंटे शूटिंग प्रैक्टिस करती और मैं उसके खाने-पीने का ध्यान रखती थी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal