भिवानी :
अब भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी कोस्ट अकाउंटिंग का कोर्स कर कोस्ट अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपनी भविष्य बना पाएंगे। इसके लिए दि इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउटेंट्स ऑफ इंडिया तथा चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू साईन हुआ है। इस मौके पर दि इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउटेंट्स ऑफ इंडिया की तरफ से सीएमए मनोज कुमार आनंद सीबीएलयू की तरफ से कुलसचिव ऋतु सिंह ने एमओयू साईन किया। इसके अलावा उनके साथ भिवानी चैप्टर के चेयरमैन सीएमए विजय कुमार शर्मा, सचिव सीएमए संदीप शर्मा, सीएमए सोमी कुमार शर्मा, दीपक वत्स तथा सीबीएलयू के कुलपति प्रो. आरके मित्तल, कुलसचिव ऋतु सिंह, डीन सुनीता भरतवाल, डा. मीना बांबा, डा. कृतिका, डा. मीरा सिंह और डा. प्रीति देवी भी मौजूद रहे।
यह जानकारी दि इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउटेंट्स ऑफ इंडिया के भिवानी चैप्टर के सचिव संदीप शर्मा व सीबीएलयू के प्रो. दीपक गुप्ता ने दी। दि इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउटेंट्स ऑफ इंडिया के भिवानी चैप्टर के चेयरमैन सीएमए विजय कुमार शर्मा, सचिव सीएमए संदीप शर्मा, सीएमए सोमी कुमार शर्मा, दीपक वत्स ने कहा कि दि इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउटेंट्स ऑफ इंडिया लागत लेखाकारों के पेशे को विकसित करने तथा विनियमित करने वाला भारत का मान्यता प्राप्त पेशेवर संस्थान है, जो लागत और कार्य लेखाकार अधिनियम, 1959 के तहत विधिवत गठित प्राधिकरण है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कोस्ट अकाउंटिंग के क्षेत्र में पारंगत बनाना व रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है।
सीबीएलयू के कुलपति प्रो. आरके मित्तल व कुलसचिव ऋतु सिंह ने कहा कि इस एमओयू के साईन होने से दोनों संस्थानों के बीच एक-दूसरे के शैक्षिक कार्यो को जानने व उनमें सहयोग करने के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे विद्यार्थियों को खासा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थान समान हितों व उद्देश्यों से एकजुट हैं तथा संचार और सहयोग के चैनल स्थापित करेंगे जो संस्थान और उसके संबंधित विंगों के भीतर उनके संबंधित कार्यों को बढ़ावा देंगे। उन्होंने बताया कि एक-दूसरे को सभी संभावित अवसरों के बारे में सूचित रखेंगी और एक-दूसरे के लिए अतिरिक्त अवसर सुरक्षित करने के लिए प्रासंगिक सभी जानकारी साझा करेंगे।
गौरतलब होगा कि इस एमओयू के साईन होने से दि इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीबीएलयू में कोस्ट अकाउटेंट्स के मुख्य कोर्स के अलावा टैक्रोस्किल ट्रेनिंग फेेसिलिटी, माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस ट्रेनिंग सर्टिफिकेशन, ई-फाईलिंग ट्रेनिंग सर्टिफिकेशन, एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन बिजनेस वैल्यूवेशन, एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन कोस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग फॉर इंजीनियर्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन अब्रीट्रेशन, सर्टिफिकेट कोर्स गुड्स एंड सर्विस टैक्स, डिप्लोमा इन बिजनेस वैल्यूवेशन, डिप्लोमा इन आईएस ऑडिट कंट्रोल, डिप्लोमा इन इंटरनेल ऑडिट, एसएपी ट्रेनिंग कोर्स, सर्टिफिकेट इन अकाउंटिंग टैक्रीशियन (कैट) कोर्स सहित अन्य कोर्स भी करवाएं जाएंगे। जिसके द्वारा चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी के छात्रों को रोजगार परक कोर्स करवाए जा सकेंगे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal