हरियाणा में कोरोना रिकवरी दर बुधवार को बढ़कर 94.75 प्रतिशत पहुंच गई

266
SHARE

कोरोना संक्रमण के 3183 नए मामले सामने आए और 5476 लोग स्वस्थ हुए हैं। एक दिन की पॉजिटिविटी दर 6.02 प्रतिशत और दूसरी लहर की संक्रमण दर 15.23 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.0 फीसदी है। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 31,644 रह गई है। राहत की बात है कि 19 जिलों में 200 से कम केस आए हैं। सिरसा में 547, रेवाड़ी 305 और हिसार में 264 नए केस मिले हैं। बुधवार को 52,762 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं 40,822 ने पहली और 3329 ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। प्रदेश में अब तक 54,83,366 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

106 मरीजों की मौत
बुधवार को प्रदेश में कोरोना से 106 लोगों की मौत हो गई। इनमें हिसार में 16, सिरसा 13, जींद 14, गुरुग्राम-भिवानी 7-7, महेंद्रगढ़-फतेहाबाद-करनाल-कुरुक्षेत्र 4-4, पानीपत, 5 रेवाड़ी-पलवल-चरखी दादरी 3-3, अंबाला-पंचकूला-नूंह-फरीदाबाद सोनीपत 2-2, यमुनानगर कैथल 1-1 कोराना मरीज की मौत हुई है।