इंदौर 01.06.2021
मध्य प्रदेश में इंदौर क्राइम ब्रांच ने मानपुर क्षेत्र के हाईवे पर मुंशी ढाबे के पीछे से पांच आरोपियों को 3 लाख 76 हजार रुपए के पुराने नोटों के साथ पकड़ा है. आरोपी तंत्र क्रिया के जरिए 500 और 1000 के बंद हो चुके नोटों को बदलने की फिराक में थे.ये किस प्रकार से इन नोटों को बदलवाने वाले थे. इनके पास नोट कहां से आए, पुलिस इसका पता लगा रही है.नोटबंदी के दौरान बंद किए गए पुराने 500 और हजार के नोट को तंत्र-मंत्र से नए नोट में बदलने की फिराक में बैठे 5 आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.मानपुर क्षेत्र में 5 व्यक्ति पुराने नोट को खपाने की योजना बना रहे थे. वे हाईवे किनारे मुंशी ढाबे के पीछे खेत में बैठे थे. उन सभी के पास बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट थे.उन नोटों को वे अभी चलन में चल रहे नोटों से बदलने की प्लानिंग कर रहे थे. सूचना पर टीम ने दबिश दी और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 500 ओर 1000 के बन्द हो चुके 3 लाख 76 हजार रुपये जब्त किए.पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमृतलाल, भूपेन्द्र, लोकेश, करन और रोहित जाट बताए.