नारनौल में पत्नी की गला घोंटकर हत्या:पति बोला- बीमारी से जान गई

56
SHARE
नारनौल।
महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि, व्यक्ति का कहना है कि उसकी पत्नी की मौत तबीयत खराब होने के कारण हुई है। जबकि, मृतका के मायके वालों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। उसके गले पर रस्सी के निशान हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
भाई ने दी पुलिस को शिकायत
राजस्थान के बानसुर जिला में कोटपुतली बहरोड के रहने वाले सतीश ने पुलिस को बताया है कि रविवार को वह किसी निजी काम से दिल्ली गया था। उसी दौरान उसे घर से सूचना मिली की नारनौल के निजामपुर के गांव मूसनौता में उसकी बहन सुनीता की तबीयत खराब हो गई है। उसे नांगल चौधरी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
सतीश ने बताया कि सूचना मिलने पर उसका बड़ा भाई सोनू और उसका दोस्त सोनू भार्गव अपनी मोटरसाइकिल लेकर गांव मूसनौता पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि उसकी बहन सुनीता का शव उसके घर के कमरे में कड़बी पर अंतिम संस्कार के लिए रखा था।
भाई सोनू ने बताया था कि सुनीता की लाश के गले पर फंदे के निशान थे। सोनू ने यह बात फोन कर सतीश को बताई। उसने बताया कि सुनीता की हत्या की गई है।
कुछ दिन से झगड़ रहे थे पति-पत्नी
सतीश का कहना है कि इसके बाद वह अपने मामा पप्पू के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान वहां गांव के काफी लोग इकट्ठा हो रहे थे। उसने सुनीता की लाश घर के कमरे में पड़ी देखी। उसके गले पर फांसी के फंदे के निशान थे।
वहां पूछताछ की तो पता चला कि कुछ दिन पहले उसकी बहन सुनीता का झगड़ा किसी बात को लेकर उसके पति दशरथ से हुआ था। वह उस दिन से रोजाना लड़ रहे थे। इसके चलते दशरथ ने निवार से सुनीता का गला घोंट दिया।
सतीश ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां भाई का बयान दर्ज किया और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस ने थाना निजामपुर में सुनीता के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस छानबीन में लगी है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal