उमरावत के ग्रामीणों को कानूनी सहायता देने के लिए हमेशा रहेंगे तत्पर : सत्यजीत पिलानिया

80
SHARE

भिवानी :

जिला बार एसोसिएशन के लगातार चौथी बार प्रधान बने सत्यजीत पिलानिया के सम्मान में शनिवार को जिला के गांव उमरावत गांव में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान सत्यजीत पिलानिया का ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच सुधीर शर्मा, धर्मबीर कौशिक, राजा मैंबर, रामेश्वर जेई ने सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर अधिवक्ता सत्यजीत पिलानिया का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का आयोजन अधिवता जैमल सिंह द्वारा किया गया था।

ग्रामीणों के सम्मान से गदगद प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि वे गांव उमरावत वासियों के इस प्रेम एवं स्नेह का कर्ज कभी उतार नहीं पाएंगे, लेकिन वे आश्वासन देते है कि ग्रामीणों की हर जरूरत के समय वे खड़े मिलेंगे तथा गांव के किसी भी ग्रामीण को जब भी किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता की जरूरत पड़ेगी तो वे हमेशा तैयार रहेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान अधिवक्ता सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा अधिवक्ताओं की छोटी से छोटी समस्या का भी निदान करवाना है, ताकि अधिवक्ता आमजन को न्याय दिलाने के अपने कर्तव्य को बाखूबी निभा सकें। पिलानिया ने कहा कि इस बार के चुनाव में सभी सार्थियों ने उनका भरपूर सहयोग किया है।

इसके लिए वे सभी के आभार है तथा सभी को साथ लेकर जिला बार के लिए काम करेंगे। प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि उनका केवल एकमात्र उद्देश्य है कि प्रत्येक अधिवक्ता को किसी भी प्रकार की समस्या ना झेलनी पड़े तथा इसी उद्देश्य को हासिल करने के लिए वे दिन-रात तत्पर रहते है। इस अवसर पर प्रवेश शर्मा, धर्मबीर, वेदप्रकाश शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, लीलूराम कौशिक, रामनिवास शर्मा जेई, महेंद्र शर्मा, महेंद्र उर्फ भोलू, रहमान उर्फ संजय, लीला मैंबर, तरूण गौतम, विनोद प्रधान, सरपंच सुधीर शर्मा, पंकज कौशिक, लख्मी उर्फ ललित, सुनील मैंबर, विरेंद्र शर्मा, महेश गोदारा, श्रीभगवान शर्मा, राजेंद्र कौशिक, हरिओम लोहार मैंबर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal