भव्य कल लेंगे विधायक पद की शपथ:आदमपुर में सफाई में सुधार का किया दावा

52
SHARE

हिसार।

आदमपुर से नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई कल विधायक पद की शपथ लेंगे। भव्य ने अपने शपथ ग्रहण से पहले ही आदमपुर में सफाई व्यवस्था में सुधार का दावा किया है। भव्य बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया है कि मंडी आदमपुर में सफाई कार्यों को तेजी मिली है।

बहुत जल्द मंडी सहित विभिन्न गांवों में पक्के मार्गों का निर्माण भी होगा। जिस पर कुलदीप ने रीट्वीट करते हुए ‘भव्य आदमपुर’ लिखा। वहीं भव्य के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर आदमपुर के लोगों ने अपनी समस्याएं भेजनी शुरू कर दी हैं।

सड़क की समस्या बताई
एक अन्य यूजर मोनू ने ट्वीट किया भाई साहब फाटक नंबर 113 से लेकर ओशो धारा चौक तक जो सड़क जाती है, उसकी हालत बड़ी खस्ता है। कृप्या करके कोई संज्ञान लें, ताकि कोई हादसा न हो। वहीं सुनील मान ने मंडी की सभी सड़कों को दोबारा बनाने की मांग रखी। ताकि मंडी के अंदर एक बूंद पानी भी ना रहे। अधिकारियों को बोलना पड़ेगा कि सीवर और सड़कें कैसे बनाएं। ताकि आदमपुर में दोबारा काफी सालों तक दिक्कत न आए।

भव्य बिश्नोई बुधवार को विधायक पद की शपथ लेंगे। विधायक बनने के 10 दिनों बाद उन्हें हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता 2 बजे शपथ दिलाएंगे। उनके साथ उनके पिता कुलदीप बिश्नोई और मां रेणुका बिश्नोई भी होंगी। भव्य पहले अपने दादा चौधरी भजन लाल की समाधि पर माथा टेकेंगे और इसके बाद प्राचीन शिव मंदिर के शिवालय में जाएंगे। भव्य बिश्नोई शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा से मिलने वाले भत्तों के हकदार बन जाएंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal