Winter Vacation: हरियाणा में स्कूली बच्चों की हो गई मौज, सर्दियों की छुट्टियों को लेकर आया बड़ा अपडेट

1753
SHARE

Winter Vacation: हरियाणा के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए कई राज्यों में सर्दियों की छुट्टी का ऐलान हो चुका है।

वहीं अब हरियाणा के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार दिसंबर में ही स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी का ऐलान कर सकती है।

इस दिन से शुरू होंगी हरियाणा के स्कूलों की छुट्टियां
हरियाणा के स्कूलों में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने की उम्मीद है। प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है, ऐसे में अब लगातार ठंड भी बढ़ने लगी है।
बदलते मौसम को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों ने विंटर वैकेशन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। अब किसी भी दिन सरकार सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर सकती है।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने अब तक आधिकारिक रूप से सर्दियों की छुट्टियों के लिए कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन राज्य के मौसम और ठंड की स्थिति को देखते हुए फैसला जल्द आ सकता है।

पंजाब-चंडीगढ़ के स्कूलों में छुट्टियों का हो गया ऐलान
वहीं पंजाब और चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। पंजाब-चंडीगढ़ के स्कूलों में 25 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी तक ठंड की छुट्टियां दी गई हैं।