चंडीगढ़।
हरियाणा के पंचकूला में महिला थाने में तैनात SHO नेहा चौहान की महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा वर्धा जिले में सुबह 7:30 बजे हुआ। वह अपनी टीम के साथ एक मामले में रेड करने गई थी। रेड के बाद जब वह वापस आ रही थी तो उनकी हरियाणा पुलिस की जीप एक ट्रक से टकरा गई। इसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, टीम के अन्य सदस्यों की हालात ठीक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तब जब हुआ जब जीप ड्राइवर साथ चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान जीप ट्रक से टकरा गई और उसमें बैठी नेहा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ ही देर में हादसे के बाद नेहा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक इंस्पेक्टर नेहा चौहान के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ी बच्चे की उम्र लगभग 9 साल की है। उनकी मौत की सूचना पर सेक्टर 5 महिला थाने में कर्मचारी गमगीन हैं। कोई बात करने को तैयार नहीं है। साथ के कर्मचारी नेहा चौहान को याद करके रोते हुए नजर आ रहे हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal