Haryana : हरियाणा में महिलाओं की हो जाएगी बल्ले बल्ले, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

14818
SHARE
Haryana : हरियाणा में महिलाओं की हो जाएगी बल्ले बल्ले, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

Haryana : हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है। इस योनजा के तहत महिलाओं सशक्त बनाने के लिए हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। आइए जानते हैं कि इस योजना के लिए कौन और कैसे आवेदन कर सकता है।

लाडो लक्ष्मी योजना

हरियाणा सरकार की तरफ से लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की गई है जिसके तहत महिलाओं को ₹2100 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 18 साल है या इससे ज्यादा है उन्हें हरियाणा सरकार की इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेगी और उन्हें किसी और पर आश्रित नहीं होना होगा। इस योजना का क्रियान्वयन अक्टूबर 2024 से हो चुका है।

योजना का पैसा

महिलाओं को इस योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलेगा और योजना की राशि उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी डीबीटी माध्यम से भेजी जाएगी।

ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के बाद महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। योजना का लाभ लेकर महिलाएं अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर पाएंगी और आगे बढ़ पाएंगी। इस प्रकार महिलाओं के उत्थान के लिए यह योजना एक शानदार पहल होने वाली है।

जरूरी पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला हरियाणा राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।

महिला की सालाना आय 1.80 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

इस योजना के तहत सिर्फ महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला के पास बीपीएल या AAY राशन कार्ड होना चाहिए।

जो महिलाएं किसी अन्य योजना का लाभ ले रही हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

जरूरी डाक्यूमेंट्स

हरियाणा परिवार पहचान पत्र

बैंक खाते से लिंक परिवार पहचान पत्र

मोबाइल नंबर

आधार कार्ड

आयु प्रमाण के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित दस्तावेज

ईमेल आईडी

आवेदन

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। अभी तक वेबसाइट लॉन्च नहीं हुई है जल्दी ही इसे लांच किया जाएगा।

इसके बाद आपको लाडो लक्ष्मी योजना के रजिस्ट्रेशन का लिंक नज़र आएगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।

अब आपसे आपकी फैमिली आईडी माँगी जाएगी। उसको डालकर आपको otp से वेरीफाई करना होगा।

इसके बाद आपके सामने मेम्बर की लिस्ट आयेगी आपको अपना आवेदक सेलेक्ट करना होगा।

फिर आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा।

इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

अब आपको समिट पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आपका आवदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा अभी अधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है। जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट जारी करने ऑनलाइन आवेदन शुरू किये जाएंगे।