Haryana: हरियाणा में इस हाइवे पर बनेंगे 4 नए फुट ओवरब्रिज, जानें क्या होंगे फायदे

101
SHARE
हरियाणा में इस हाइवे पर बनेंगे 4 नए फुट ओवरब्रिज

Haryana:  हरियाणावासियों के लिए अच्छी खबर है। यहां दिल्ली-जयपुर हाइवे पर चार नए फुट ओवरब्रिज बनाने की तैयारी है। इससे लोगों को काफी फायदा होगा। ये नए ओवरब्रिज पचगांव से राठीवास के बीच बनाए जाएंगे।

इन गांवों के पास बनेंगे नए FOB

ये नए फुट ओवरब्रिज गांव राठीवास मानेसर, एनएसजी, सिधरावली, बिनौला में बनाए जाएंगे। मानेसर के आसपास काफी औद्योगिक क्षेत्र है। ऐसे में लोगों को हाईवे क्रॉस करने के लिए एक किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। लेकिन एफओबी बनने के बाद सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा गांवों में रहने वालें लोगों को मिलेगा।

जल्द पूरी होगी टेंडर प्रक्रिया

दिल्ली-जयपुर हाइवे के प्रॉजेक्ट इंजीनियर प्रकाश तिवारी ने बताया कि इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दिसंबर तक इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। साथ ही प्रदेश में जर्जर हुए एफओबी को भी रिपेयर करने की तैयारी है।