राजस्थान रोडवेज की 50 बसों के चालान कटे,महिला पुलिसकर्मी से किराया मांगने के बाद एक्शन

195
SHARE

नारनौल।
हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बस में टिकट को लेकर हाल ही में महिला पुलिसकर्मी व ड्राइवर के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अब हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान करने शुरू कर दिए हैं।
पुलिस 2 दिनों में राजस्थान रोडवेज की करीब 50 बसों के चालान कर चुकी है। वहीं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी द्वारा भी राजस्थान रोडवेज की बस का चालान करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अधिकारी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि हमने ज्यादा से ज्यादा चालान कर दिया है।


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राजस्थान रोडवेज की एक बस को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रोका हुआ है। एक अधिकारी बस के ड्राइवर से कुछ कागजों पर साइन करवा रहा है तो दूसरा पुलिस अधिकारी फोन पर किसी से बात कर रहा है। जिसमें वो कह रहा है- जितना इसपे हो सकता था जी उतना कर दिया है। जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकता था ना जी, उतना कर दिया है। विदआउट लाइसेंस, विदआउट सीट बेल्ट, विदआउट स्टैंड सवारी उठाना, बदतमीजी करना, सब कर दिया है मैंने। बाकी मेरा नाम नवीन है जब मर्जी मिल लेना मुझसे।
वर्दी, सीट बेल्ट व लाइसेंस का कर रहे चालान
इस बारे में राजस्थान रोडवेज के अलवर डिपो के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस व दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान रोडवेज की कई बसों के चालान किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिसकर्मी सीट बेल्ट नहीं पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस साथ नहीं रखने, ओवर स्पीड तथा ड्राइवर की वर्दी नहीं पहनने सहित अनेक कानून के अनुसार चालान कर रहे हैं।
राजस्थान रोडवेज के चालकों को किया गया है सचेत
उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान रोडवेज की बसों का चालान किए जाने पर रोडवेज की ओर से सभी कर्मचारियों को सचेत कर दिया गया है। ड्राइवरों को वर्दी में रहने, अपना ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने, सीट बेल्ट लगाकर चलने, निर्धारित लाइन में चलने तथा निर्धारित स्थान से ही सवारियां बैठाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal