कालुआना के पूर्व सरपंच की मौत

75
SHARE

:मानवाधिकार आयोग ने सरकार को दिए आदेश; सरपंच को मिला था देश की बेस्ट पंचायत का अवार्ड
चंडीगढ़ हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने कालुआना गांव की सरपंच गीता देवी को उनके पति जगदेव सहारण की पुलिस लापरवाही में हुई मौत पर 7 लाख 50 हजार रुपये का मुआवजा देने के आदेश दिए है। मृतक जगदेव सहारण भी पूर्व सरपंच था और भ्रष्टाचार के केस में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। साथ ही आयोग ने जिलों में कैदियों की अप्राकृतिक मौत को लेकर सरकार को दोबारा से रिकमंडेशन भेजी है। आयोग ने कैदियों की अप्राकृतिक मौत के संबंध में जारी की गई पॉलिसी नोटिफिकेशन की त्रुटि को दूर करने के लिए राज्य सरकार को अपनी सिफारिश भी भेजी है।
सिरसा के कालुआना गांव की सरपंच गीता देवी के मामले की सुनवाई करते हुए मानव अधिकार आयोग की खंड पीठ जस्टिस के. सी पुरी व सदस्य दीप भाटिया ने पाया कि इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरती। हरियाणा पुलिस की रिपोर्ट में सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह और एएसआई जगत राम की लापरवाही मिली। जिस पर दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal