मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई करेगी मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना

109
SHARE

चरखी दादरी।

मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अब फलों और सब्जियों की फसलों में मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के नाम से एक नई बागवानी फसल बीमा योजना को किसानों के हित में शुरू किया गया है। इसके पोर्टल की शुरूआत कर दी गई है। जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम तथा प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, अधिक तापमान, पाला, जल कारक जैसे बाढ़, बादल फटना, नहर आदि का टूटना, जलभराव, आंधी-तूफान व आग से जो फसल का नुकसान होता है, उसकी क्षतिपूर्ति इस स्कीम के अंतर्गत की जाएगी।

21 फसलों को किया गया है शामिल उन्होंने बताया कि बागवानी बीमा योजना में 21 फसलें शामिल हैं। इसमें 14 सब्जियां टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिंडी, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मूली, दो मसाले हल्दी और लहसुन तथा पांच फल आम, किन्नू, बेर, अमरूद, व लीची को सम्मिलित किया गया है। डा. अरूण कुमार ने बताया कि यह योजना उन सभी किसानों के लिए वैकल्पिक तौर पर होगी, जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत होंगे। योजना के तहत सब्जियों व मसालों के लिए 30 हजार रुपये प्रति एकड़ व फलों के लिए 40 हजार रुपये आश्वस्त राशि प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। इसमें किसान का योगदान बीमा रकम का केवल 2.5 प्रतिशत होगा, जो कि सब्जियों में 750 रुपये व फलों में राशि एक हजार रुपये प्रति एकड़ रखा गया है। जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि बीमा राशि का लाभ नुकसान के आधार पर दिया जाएगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal