रोहतक।
रोहतक के मायना ग्राउंड में दुधिया रोशनी में खेले गए मैच में भिवानी बार के कप्तान मुकेश गुलिया ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का फैसला लिया ओपनिंग में गए विकास नागर ने दर्शनीय शॉट लगाते हुए शानदार अर्दस्तक लगाया 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद आये उपकप्तान पीयूष वर्मा ने तेजतर्रार बलेबाजी करते हुए मात्र 18 बॉल पर 41 रन बनाए। और अंत तक नॉट आउट रहे भिवानी बार ने 169 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरे डॉक्टरों की टीम की सुरुआत बेहद खराब रही कप्तान मुकेश गुलिया ने गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए ओर डॉक्टर एसोसिएशन को मात्र 74 रन पर आल आउट कर दिया 5 डॉक्टर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए डॉक्टर एसोसिएशन के कप्तान डॉ सुनील लाठर ने 30 रन बनाए बेहतरीन गेंदबाजी के लिए कप्तान मुकेश गुलिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आल इंडिया बेस्ट कजारिया डीलर अवार्ड से समानित राजस्थान मार्वल के चेयरमैन सुरेन्द्र सांगवान जिन्होंने हाल ही में ये अवार्ड कजारिया कम्पनी की ओर से इटली में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता अक्षय कुमार के हाथों प्राप्त किया उनके साथ भिवानी बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया व सचिव संजय तंवर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने सयुंक्त रूप से कहा कि अधिवक्ताओ ओर डॉक्टरों की जीवनशैली बहुत ही व्यस्त होती हैं जिसमे ऐसे मैत्री मैच खेलने से तनाव भी दूर होता है और भाईचारे की भावना बढ़ती है उनके अलावा इस मौके पर अधिवक्ता अरविंद बैराण, हरेंद्र भालोठिया, टीम मैनेजर नरेंद्र पंघाल , अमित ढुल, सुरजीत सैनी,मनीष लूथरा,राजेश आर्य,मोहित राजा,विजेंद्र पंवार,पवन,अश्वनी मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal