मंडल आयुक्त ने सिवानी में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जमीनी मामलों का समाधान करने के लिए उपमंडल स्तर पर लगाई जाएंगी रिवेन्यू लोक अदालत : कमिश्नर जगदीप सिंह
सिवानी।
रोहतक मंडल के आयुक्त जगदीप सिंह ने कहा कि सीएम घोषणाओं तथा सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करवाया जाए और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू कर इनका जन जन तक प्रचार प्रसार करवाया जाए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इनका फायदा उठा सके। उन्होंने कहा कि जमीनी मामलों को मौके पर निपटाने के लिए उपमंडल स्तर पर रिवेन्यू लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में दोनो पक्षो की आपसी सहमति से मामलों का निपटारा किया जाएगा।
रोहतक मंडल के आयुक्त जगदीप सिंह वीरवार को एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। आयुक्त ने सिवानी की अनाज मंडी व हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से सीएम घोषणाओं को ततपरता से लागू करने व विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से संबधित जनशिकायतों को दूर करने के लिए खुला दरबार लगाया जाएगा। जिनमें चकबंदी, इंतकाल, मसावी, जमीनी रिकार्ड आदि से संबधित मामलों का समाधान किया जाएगा। इनका समाधान करने के लिए तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में खुला दरबार आयोजित कर जमीनी रिकार्ड को दुरूस्त किया जाएगा। आयुक्त जगदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल कॉलेजों में स्वास्थ्य चैकअप कैम्प लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर समस्या सामने आ रही हैं कि आयरन, बी-12, विटामिन-डी आदि की कमी के चलते बच्चे सुस्ती में रहते हैं। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए की स्कूलों में मिड डे मील में बनने वाले खाने पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा समय-समय पर खाने के सैंपल भी लिए जाएं, ताकि बच्चों को पौष्टिक खाना मिल सके।
आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों को राजस्थान सीमा पर नाके, चौकियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों को लेकर बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। आयुक्त जगदीप सिंह ने मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, एग्रीकल्चर, बिजली निगम आदि विभागों में सीएम घोषणाओं से सबंधित विकास कार्यों की स्थिति जानी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी आने वाले समय मे धुंध का मौसम के मद्देनजर रखते हुए सड़क मार्गों पर पट्टी लगाने का कार्य दुरूस्त करें।
आयुक्त जगदीप सिंह ने युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूल व कॉलेजों में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के विश्राम के लिए मूलभूत सुविधाओं का मंडियों में उचित प्रबंध किया गया है। मंडी में आने वाले किसानों को कृषि तथा बागवानी आदि की किसान हितेषी योजनाओ की जानकारी दी जाए। उन्होंने नगरपालिका में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली व शहर के पार्कों को सही करनेके निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित विभाग से एससी, एसटी कमीशन में लंबित मामलों की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को न्याय दिलाकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। आयुक्त ने इस दौरान जन समस्याएं भी सुनी और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।इस अवसर पर एसडीएम सुरेश दलाल, डीएसपी आशीष चौधरी,बीडीपीओ जितेंद्र चौहान , नायब तहसीलदार अशोक कुमार ,सचिव सुनिल कुमार, एसडीओ राजपाल नैन , एसडीएओ सुुभास, एईई कपिलदेव, बीईओ राजपाल सांगवान, डॉ वरुण जागलान, ए एफएसओ राजेंद्र जांघू, एक्सईएन पवन वर्मा,उमेद सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal