महिला नैशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ज्योति ग्रेवाल बल्हारा ने जीता पदक

96
SHARE
भिवानी।
20 से 26 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित सीनियर महिला नैशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अजीत बॉक्सिंग क्लब की अंतर्राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज ज्योति ग्रेवाल बल्हारा ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में रेलवे की तरफ से खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।
यह जानकारी देते हुए उनके पति कोच नवीन बल्हारा फ्रुटी ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व नैशनल चैंपियन दिल्ली की अंजली तुसीर को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। कोच फ्रूटी ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मुक्केबाज ज्योति ग्रेवाल बल्हारा आगामी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगी। अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज ज्योति ग्रेवाल बल्हारा अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता शेरसिंह ग्रेवाल शेरा पहलवान, माता मूर्ति, भाई भूपेंद्र ग्रेवाल, पति कोच नवीन बल्हारा फ्रुटी को दिया।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal