ईडी की कार्यवाही के विरोध में बिफरे अधिवक्ता, रखा वर्क सस्पैंड

377
SHARE

भिवानी :

पिछले 9 वर्षो के दौरान भाजपा सरकार ने विभिन्न तरीके के प्रपंचों के माध्यम से लोकतंत्र की आवाज को दबाने का काम किया, जिसमें भाजपा की मुख्य हथियार ईडी रही। जिसके सहारे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं पर छापेमारी के माध्यम से उन्हे भ्रष्टाचार साबित करने का प्रयास किया गया। जिसके बाद अब भाजपा सरकार एक कदम आगे बढ़ते हुए अब ईडी के सहारे न्यायपालिका को दबाने का प्रयास कर रही है। जिसका उदाहरण ईमानदार एवं साफ छवि के लिए जाने जाने वाले डिशनल डिस्ट्रिक्ट जज सुधीर परमार की गिरफ्तारी है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार ईडी का सहारा लेकर न्यायपालिका को दबाने का प्रयास कर रही है। यह बात जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने शुक्रवार को वर्क सस्पैंड पर रहे अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

बता दे कि ईडी द्वारा एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज सुधीर परमार की गिरफ्तारी में प्रदेश भर में अधिवकताओं में रोष है तथा अधिवक्ताओं द्वारा शुक्रवाार को वर्क सस्पैंड कर सरकार व ईडी  की कार्यप्रणाली के वरोध में वर्क सस्पैंड रखा गया। इसी कड़ी में भिवानी में भी अधिवक्ता वर्क सस्पैंड पर रहे तथा इस कार्यप्रणाली का जमकर विरोध जताया। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि सुधीर परमार एक बेहद ईमानदार एवं साफ छवि के जज है, जिन्हे जान-बूझकर ईडी द्वारा फंसाया जा रहा है, जो कि लोकतंत्र की हत्या व निदंनीय है। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जज सुधीर परमार को रिहा नहीं किया गया तो वे अधिवक्ताओं का ये वर्क सस्पैंड अनिश्चितकालीन भी हो सकता है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal