भिवानी।
हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आज एक सितंबर से करनाल से रवाना की गई साइक्लोथॉन भिवानी में 11 सितंबर को पहुंचेगी, जिसका जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। ड्रग फ्री हरियाणा के लिए इस साइक्लोथॉन को एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम का थीम दिया गया है। साइक्लोथॉन यात्रा में भिवानी के युवाओं की बढ़-चढक़र भागीदारी होगी। साइक्लोथॉन यात्रा 12 सितंबर को सुबह भिवानी से हांसी के लिए रवाना होगी। साईकिल रैली (साइक्लोथॉन) में भाग लेने के इच्छुक नागरिक उदयडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन/एं
उल्लेखनीय है कि हरियाणा प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा करनाल से मेगा साइक्लोथॉन शुरू की गई है। साईक्लोथॉन अभियान एक से 25 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान में साइकिल यात्रा निकालकर युवाओं को नशा नही करने के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह साइक्लोथॉन यात्रा प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरेगी। यह साइकिल यात्रा जिला भिवानी में 11 सितंबर को पहुंचेगी और यहीं पर रात्रि विश्राम के बाद 12 सितंबर को सुबह हांसी के लिए रवाना होगी।
डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि साइक्लोथॉन भिवानी में 11 सितंबर को पहुंचेगी, जिसका जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन अभियान से युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वïान किया जाएगा। साइक्लोथॉन में युवाओं के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों की भी अहम भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए घातक है। ड्रग युवा पीढ़ी को बर्वाद कर रही है, जिसको रोकना जरूरी है। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वïान किया है कि वे साइक्लोथॉन में अपनी बढ़-चढक़र भागीदारी करें।
कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति पर प्रस्तुत किए जाएंगे कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार साइक्लोथॉन के 11 सितंबर की शाम को भिवानी में प्रवास के दौरान सूचना, लोकसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी और लोगों से नशा नहीं करने का आह्वïान किया जाएगा।
प्रदेश में इस प्रकार चलेगी साइक्लोथॉन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक सितंबर को करनाल से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है जो कि पानीपत पहुंचेगी। इसके उपरांत दो सितंबर को पानीपत से सोनीपत, 3 सितंबर को सोनीपत से रोहतक, 4 सितंबर को रोहतक से झज्जर, 5 सितंबर को झज्जर से गुरुग्राम, 6 सितंबर को गुरुग्राम से पलवल, 7 सितंबर को पलवल से नूहं, 8 सितंबर को नूहं से रेवाड़ी, 9 सितंबर को रेवाड़ी से महेंद्रगढ़, 10 सितंबर को महेंद्रगढ़ से चरखी दादरी, 11 सितंबर को चरखी दादरी से भिवानी, 12 सितंबर को भिवानी से हांसी, 13 सितंबर को हांसी से भट्टू मंड़ी, 14 सितंबर को भट्टू मंड़ी से ऐलनाबाद, 15 सितंबर को ऐलनाबाद से डबवाली, 16 सितंबर को डबवाली से सिरसा, 17 सितंबर को सिरसा से रतिया, 18 सितंबर को रतियां से नरवाना, 19 सितंबर को नरवाना से जींद, 20 सितंबर को जींद से कैथल, 21 सितंबर को कैथल से कुरूक्षेत्र, 22 सितंबर को कुरुक्षेत्र से अंबाला, 22 सितंबर को अंबाला से पंचकूला, 24 सितंबर को पंचकूला से यमुनानगर तथा 25 सितंबर को यमुनानगर से करनाल में ही साईकिल रैली का समापन होगा।
साइक्लोथॉन का भिवानी में रहेगा ऐसे रूटचार्ट
सरकार द्वारा निर्धारित किए गए रूटचार्ट के अनुसार साइक्लोथॉन चरखी दादरी से 11 सितंबर को भिवानी में कितलाना में प्रवेश करेगी। उसके बाद लोहानी, टिटानी, बजीणा, रिवासा, बीरण, बापोड़ा होते हुए भिवानी पहुंचेगी। रात को भिवानी में साइक्लोथॉन यात्रा का प्रवास रहेगा। 12 सितंबर को सुबह साइक्लोथॉन हांसी के लिए रवाना होगी, जो कि गांव लोहारी जाटू, बवानीखेड़ा, पुर, मुंढ़ाल, बास, पेटवाड से होते हुए हांसी पहुंचेगी। इस यात्रा में खेल विभाग की बड़ी भागीदारी रहेगी।
भिवानी में साइक्लोथॉन में विशेषतौर पर खेल विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। साइक्लोथॉन में युवाओं की बढ़-चढक़र भागीदारी रहेगी। मेरी जिला के सभी वर्ग के लोगों से अपील है कि वे अपनी अहम भागीदारी से इस साइक्लोथॉन को जिला भिवानी में ऐतिहासिक बनाएं।
-नरेश नरवाल, उपायुक्त भिवानी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal