करनाल।
तरावड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हैफेड के जीएम, प्रबंधक और अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से 12.50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। आरोप है कि 36.50 लाख का बिल पास करने के लिए साढ़े 12 लाख की रिश्वत मांगी थी। ACB तीनों आरोपियों को गहन पूछताछ के लिए आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी, ताकि मामले में शामिल अन्य को भी गिरफ्तार किया जा सके।
एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक, हैफेड (तरावड़ी) के GM प्रदीप को साढ़े 3 लाख लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उसकी निजी कार से 5.46 लाख, अकाउंटेंट अजय से 1.10 लाख और मैनेजर धर्मबीर की कार से 2.46 लाख रुपए बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों ने 36.50 लाख रुपए के पेंडिंग बिल पास करने के लिए के लिए साढ़े 12 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ACB की टीम को तरावड़ी क्षेत्र से सूचना मिली कि हैफेड के जीएम प्रदीप, प्रबंधक धर्मबीर और आउटसोर्सिंग पर कार्यरत अकाउंटेंट उनसे लंबित बिल पास करने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके कुल 36 लाख 50 हजार रुपए के बिल पेंडिंग हैं। जीएम, प्रबंधक और अकाउंटेंट ने 12.50 लाख रुपए की मांग की थी।
पीड़ित ने करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की थी। ACB के इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने प्लानिंग के तहत आरोपियों को रिश्वत के साथ रंगे हाथ काबू किया।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal