अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों से वसूली जा रही है सामान्य श्रेणी की फीस : दीपक

62
SHARE

भिवानी/तोशाम :

महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों से मनमाने तरीके अधिक फीस वसूलने का आरोप लगाकर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला संयोजक दीपक के नेतृत्व में अन्य विद्यार्थियों ने मंगलवार को तोशाम एसडीएम को मांगपत्र सौंपा तथा इस मामले में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई किए जाने की मांग की। मांगपत्र सौंपते हुए भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला संयोजक दीपक ने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंद्ध रखते है तथा कस्बा तोशाम के बीएलजेएस में पढ़ते है।

उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों से दाखिला फॉर्म के 100-100 व 200-200 रूपये वसूले जा रहे है, जबकि उनकी फीस 30 रूपये निर्धारित की गई है, जिसकी कोई रसीद भी विद्यार्थियों को नहीं दी जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन मनमाने व नाजायज ढ़ंग से विद्यार्थियों से वसूली करने पर उतर आया है। छात्र नेता दीपक ने कहा कि महाविद्यालय अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों से भी जनरल कैटेगरी के बराबर फीस वसूल कर रहे है, जो कि सरासर लूटमारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन ने शिक्षा के मंदिर को लूट का अड्डा बनाया हुआ है, जो कि गलत है तथा प्रशासन को इस बारे तुरंत संज्ञान लेते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि महाविद्यालय प्रशासन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो भारतीय विद्यार्थी मोर्चा इस मामले को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा। इस अवसर पर राहुल, बिजेंद्र, सुमित, नसीब, अमित, प्रदीप, सोमबीर सहित अन्य विद्यार्थी भी साथ रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal