खेल विद्यार्थियों को अनुशासन व सद्भावना सिखाते हैं – वरुण सिंगला

28
SHARE

 भिवानी।

खेल विद्यार्थी जीवन का वह महत्त्वपूर्ण अंग हैं जिसके बिना विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास असंभव है और खेल ही विद्यार्थियों को अनुशासन सिखाते हैं व उनमें पारस्परिक सहयोग की भावना का विकास करते हैं । उपरोक्त कथन आज राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की द्वितीय एथलीट मीट का शुभारंभ करते हुए ज़िला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों के मार्च पास्ट में सलामी लेने के पश्चात विद्यार्थियों एवं स्टाफ़ को संबोधित करते हुए व्यक्त किए !

ज़िला पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलवाते हुए अपने संबोधन में ज़िला पुलिस प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों और महिलाओं के हित में चलाये जा रहे विशेष अभियानों की जानकारी भी दी और पुलिस प्रशासन को जनहित में सदैव मुस्तैद बताया ।इस कार्यक्रम में जीबीटीएल के प्रमुख विक्रम सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की !इससे पूर्व संस्थान में पहुँचने पर संस्थान की प्राचार्या डॉक्टर गीता गुलिया ने संस्थान के टी पी ओ बृजमोहन, फूड टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष राजेश जिंदल, वर्कशॉप अध्यक्ष राजकुमार एवं फ़ैशन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सन्नी पन्नू के साथ अतिथियों का स्वागत किया ! प्राचार्य डाक्टर गीता गुलिया ने पुलिस अधीक्षक महोदय वरुण सिंगला और जीबीटीएल के अध्यक्ष विक्रम सिंह को संस्थान की ओर से मोमेंटो एवं प्लांट्स भेंट किए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने 800 मीटर (लड़के एवं लड़कियों ) के विजेता दीपक चौहान, राहुल, विवेक, सुष्मा, मुस्कान और अंशु को मैडल पहनाकर सम्मानित किया । आज हुई प्रतिस्पर्धाओं में हाई जम्प ( बॉयज़ ) में गुलशन तंवर प्रथम, रमन परमार द्वितीय और साहिल गुज़रानी तृतीय स्थान पर रहे ! हाई जम्प गर्ल्स में रितु प्रथम, रिंकु द्वितीय और तन्नू तृतीय स्थान पर रहे ।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal