भिवानी।
भिवानी में पुरानी गाड़ी बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 2.26 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज लिया है।
भिवानी शहर के चिरंजीव कॉलोनी निवासी योगेश अग्रवाल ने बताया कि एक पुरानी गाड़ी की जरूरत थी। उसने बताया कि दद्दल पार्क गोसाई गेट हांसी निवासी सन्नी ने से उसका मोबाइल से संपर्क हुआ। उसने बताया कि वह पुराने वाहन खरीदने बेचने का काम करता है। जिसके बाद आरोपी ने गाड़ी के फोटो भेज दिए।
आरोपी ने कहा कि आपको यह गाड़ी 2.26 लाख रुपए में मिलेगी। पीड़ित ने फोटो के आधार पर ही गाड़ी को खरीद लिया। जिसके बाद आरोपी सन्नी के पास ऑनलाइन माध्यम से 2.16 लाख रूपए भेज दिए। पीड़ित योगेश ने बताया कि पहली बार 50 हजार रुपए भेजे। 17 अप्रैल को फिर 50 हजार रुपए,18 अप्रैल को 50 हजार रुपए, 19 अप्रैल को 60 हजार रुपए व 26 अप्रैल को 6 हजार रुपए सन्नी के मोबाइल पर भेज दिए।
गाड़ी लेने गया तो गायब मिला सन्नी
योगेश ने बताया कि वह 27 अप्रैल 2024 को गाड़ी लेने के लिए हांसी गया। जहां आरोपी सन्नी घर पर नहीं मिला और न ही उस दिन से फोन उठा रहा है। उसने बताया कि उसे शक हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई हैं। धोखाधड़ी कर उससे 2 लाख 26 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने घटना की शिकायत एसपी से की। शहर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन कर मामला दर्ज कर लिया है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal