चंडीगढ़।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। यहां 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। वोटिंग एक अक्टूबर को होगी और काउंटिंग के लिए 4 अक्टूबर तय की गई है।
चुनावों के ऐलान के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। नामांकन के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को होगा। इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन भरने का अंतिम दिन 12 सितंबर होगी। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी। 16 सितंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
चीफ इलेक्शन ऑफिसर (CEC) राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा की फाइनल वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी होगी। जिन्होंने वोटर कार्ड नहीं बनवाए हैं, उनके पास अभी भी समय है। 10 हजार 321 मतदाता 100 साल की उम्र से ऊपर हैं। हम उनको नमन करते हैं।
पूरी देश में पहली बार स्लम और मल्टीस्टोरीज हाउसिंग सोसाइटीज में पोलिंग स्टेशन बना रहे हैं। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत शामिल हैं। यह शहरी इलाके हैं।
CEC की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े अपडेट्स
सभी बूथों में पीने के पानी, मेल/फीमेल बाथरूम, कतारों के खड़े लोगों के लिए शेड की व्यवस्था होगी।
85 से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी। इसमें पॉलिटिकल पार्टी के एजेंट्स साथ जा सकते हैं। इसकी वीडियोग्राफी होगी।
सीईसी ने कहा कि ड्रग्स और शराब को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
सीईसी ने कहा कि हरियाणा के सभी 20,629 पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
सीईसी ने कहा कि हरियाणा एथलीट्स की लैंड है। यहां के खिलाड़ियों ने ओलिंपिक में देश का नाम चमकाया है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal