HKRN New Registration: हरियाणा रोजगार कौशल में नये रजिस्ट्रेशन शुरु, देखें क्या क्या चाहिए डॉक्यूमेंट्स, कैसे मिलेगी नौकरी ?

35861
SHARE
हरियाणा रोजगार कौशल में नये रजिस्ट्रेशन शुरु

 

हरियाणा कौशल रोजगार(HKRN) 

अपना Registration/Correction करवाना है तो वो करवा सकता है!(वेबसाइट चल चुकी है)

नोट:- अब कोई भी फ्रेशर अपना नाम कौशल में दर्ज करवा सकता है

Documents :-
✅ Family ID
✅ ITI Apprentice Contract
✅ Driving License(optional)
✅ PF/UAN/ESI Number(if Any)
✅ Experience (Pvt/Govt)-if any
✅ Father Death Certificate if (Fatherless Quota)
✅ Qualification Certificates (8/10/12/ITI/Graduate/Diploma/Post Gradaute/Hartron/JBT/B.ED)

अब कौशल रोजगार निगम में अपना एक बार नाम दर्ज कराएं और जब भी कोई,DC Rate की नौकरी निकलेगी तो सरकार, विभाग या निगम आपको संदेश देकर बुला लेगा । भर्ती प्रक्रिया अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में सिलेक्शन अधिकतम 100 अंकों के आधार पर होगा। जिसमे अंकों का बंटवारा इस प्रकार है

Criteria Marks 

★ उम्मीदवार की उम्र 10
★ ईज आफ डेप्लॉयमेंट 10
★ अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 05
★ पारिवारिक आय के आधार पर 40
★ अतिरिक्त स्किल क्वालिफिकेशन 05
★ CET पास उम्मीदवार के लिए अंक 10
★ देश सरकार में कार्य अनुभव होने पर 10
★ सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर 10

इस प्रकार कुल 100 अंकों के आधार पर भर्ती होगी। पहले कौशल रोजगार निगम नीति के अनुसार 150 अंकों के आधार पर चयन होता था। जिसे अब घटाकर 100 अंक कर दिया गया है। सामाजिक आर्थिक आधार पर 10 अंक इस प्रकार मिलेंगे। अनाथ होने पर 10 अंक मिलेंगे। मगर यह 25 साल तक के उम्मीदवार को मिलेंगे। विधवा होने पर 05 अंक मिलेंगे व फादरलेस के 05 अंक मिलेंगे।

 

नोट: अंतिम निर्णय HKRN के द्वारा ही होंगा। कोई भी जानकारी घट या बढ़ सकती है। हमने केवल आपको थोड़ा समझाया है इसलिए अधिक जानकारी हेतु HKRN की वेबसाइट पर विजिट करे। हम उपरोक्त किसी भी अधूरी या त्रुटि के लिए जिम्मेदार नहीं हैं

HKRN की Site चल चुकी हैं जिसने भी अपना Registration/Correction करवाना है तो वो करवा सकता है!

जो Candidate फॉर्म भरवाना  चाहते हैं  वह हमसे घर बैठे अपना फॉर्म भरवा  सकते है