Haryana : हरियाणा में जमीनों की रजिस्ट्री करवाना हो गया इतना महंगा, देखें कितनी हुई बढ़ोतरी

1551
SHARE
हरियाणा में जमीनों की रजिस्ट्री करवाना हो गया इतना महंगा

Haryana New Collector Rate: हरियाणा में नए कलेक्टर रेट लागू हो गए है। आइए जानते है सभी जिलों में कितनी बढ़ोतरी हुई है। 1 दिसंबर से हरियाणा में नया कलेक्टर रेट लागू हो गया है, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में भूमि रजिस्ट्री की लागत बढ़ गई है। यह आदेश राज्य के रेवेन्यू विभाग द्वारा जारी किया गया है, और यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी जिलों में नए कलेक्टर रेट के अनुसार रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नए रेट में 10 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है, जिसका असर जमीन की खरीद-फरोख्त पर पड़ेगा।

नए कलेक्टर रेट के तहत अधिकतर जिलों में 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है, जबकि कुछ पॉश इलाकों में रेट 30 प्रतिशत तक बढ़े हैं। उदाहरण के तौर पर, जींद जिले के अमरहेड़ी क्षेत्र में खेती की भूमि का कलेक्टर रेट एक करोड़ प्रति एकड़ के पार चला गया, जो पहले करीब 95 लाख प्रति एकड़ था। इस बदलाव का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि रजिस्ट्री की प्रक्रिया में अब अधिक स्टाम्प ड्यूटी चुकानी होगी।

फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे प्रमुख शहरों में भी कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी की गई है। फरीदाबाद के कई क्षेत्रों, जैसे बल्लभगढ़, ग्रेटर फरीदाबाद, और सेक्टर 14, 19, 17, 58 में 10 से 20 प्रतिशत तक रेट बढ़ाए गए हैं। वहीं, गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 56-57 और साउथर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे जैसे पॉश इलाकों में कलेक्टर रेट में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।हरियाणा में

ग्रेटर फरीदाबाद की बात करें तो यहां गांव अमीरपुर में कृषि योग्य भूमि पर कलेक्टर रेट में 10% की बढ़ोतरी हुई है। कृषि भूमि जिसका पहले 45 लाख रुपए प्रति एकड़ भाव था, उसका रेट बढ़कर अब 49 लाख रूपए हो गया है। रिहायशी क्षेत्र में कलेक्टर रेट 6200 रूपए वर्ग गज से बढ़कर 6820 रूपए वर्ग गज हो गया है।

वाणिज्यिक रेट की बात करें तो यह 13,400 रूपए वर्ग गज से बढ़कर 14,740 रूपए वर्ग गज हो गया है। इसी तरह से कबुलपुर खादर में कृषि जमीन 60 लाख रुपए प्रति एकड़ से बढ़कर 69 लाख रूपए हो गई है। यानि रिहायशी और व्यवसायिक क्षेत्र में 15% तक की बढ़ोतरी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक कलेक्टर रेट गुरुग्राम में बढ़े हैं, जहां 10 फीसद से लेकर 30 फीसद की बढ़ोतरी हुई है, जबकि दूसरे नंबर पर फरीदाबाद है, जहां 10 फीसद से 20 फीसद कलेक्टर रेट बढ़े हैं। इस रेट से कम पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकती।

हरियाणा के एनसीआर में शामिल रोहतक, बहादुरगढ़, पलवल, सोनीपत, पानीपत और करनाल में भी जमीन के कलेक्टर रेट काफी बढ़े हैं।

कलेक्टर रेट बढ़ने से राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी होगी। हरियाणा प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल के मुताबिक बढ़े हुए कलेक्टर रेट 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे, लेकिन इसके बाद जब तक नये रेट तय नहीं होते, तब तक इन्हीं पुराने रेट पर प्रदेश में जमीन की रजिस्ट्रियां होती रहेंगी।

एरिया – सर्किल रेट – प्रति स्कवायर मीट

झज्जर – 8 हजार से 20 हजार रुपये

पलवल – 2,200 से 5,600

सिरसा – 25 हजार रुपये से 55 हजार रुपये

पानीपत – 7 हजार रुपये से हजार रुपये

सोनीपत – 9,400 से 24,500

पंचकूला – 25 हजार रुपये से 55 हजार रुपये

गुरुग्राम – 15 हजार रुपये से एक लाख 50 हजार रुपये

फरीदाबाद – 12 हजार रुपये से 90 हजार रुपये

रेवाड़ी – 24 हजार रुपये से 40 हजार रुपये