Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ ने आम्रपाली दूबे के साथ कई हिट फिल्में दी है। इन दोनों की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पॉपुलर जोड़ियों में से एक है।
इनके पुराने और नए गाने अक्सर यूट्यूब पर छाए रहते है। इसी तरह आम्रपाली और निरहुआ (Amrapali- Nirahua Song) पर फिल्माया गया एक गाना ‘मेरा बाबू मेरा सोना’ इन दिनों धमाल मचा रहा है।
निरहुआ और आम्रपाली ने किया रोमांस
गाने की शुरूआत में आप देखेंगे आम्रपाली अपने घर पर हैं। तभी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का उन्हें कॉल आता है और वह उन्हें मिलने के लिए बुलाते हैं।
इसके बाद आम्रपली अपने बाबू-सोना से मिलने के लिए इतनी बेताब हो जाती है कि बाथरूम से टावल में ही बाहर निकल जाती है। वह फोन पर बात करते-करते तैयार होती हैं और निरहुआ से मिलने के लिए पहुंच जाती हैं। ये गाना बेहद रोमांटिक है।
Romeo Raja फिल्म का गाना वायरल
साल 2021 में आई फिल्म ‘रोमियो राजा’ के इस गाने को सुपरस्टार सिंगर नीलकमल सिंह ने अलका झा के साथ मिलकर गाया है। वहीं गाने के बोल आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं।
इस खूबसूरत गाने में निरहुआ का नया लुक और आम्रपाली दुबे की खूबसूरती कहर ढा रही है। 4 साल पहले वेव म्यूजिक चैनल से यूट्यूब पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। यूट्यूब पर ये वीडियो छाया हुआ है।