Haryana : हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। देश में बड़ी संख्या में अग्निवीर के अंदर भर्ती हो रहे हैं। अब हरियाणा सरकार अगनिवीरों को लेकर हरियाणा में होने वाली भर्तियों में कुछ बदला कर सकती है। इनमें हरियाणा के युवा भी बढ़े स्तर पर भर्ती में शामिल होकर अग्निवीर लग रहे हैं। हरियाणा के अग्निवीरों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है।
हरियाणा प्रदेशा में दरअसल, हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार राजकीय जॉब में अग्निवीरों को छूट की तैयारी कर रही है। हरियाणा में ग्रुप सी की भर्तियों के दौरान अग्निवीरों को सीईटी की परीक्षा से छूट मिल सकती है। इसके लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा गठित आइएएस अधिकारियों की उच्च स्तरीय कमेटी ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सरकार को सीईटी के नियमों में संशोधन करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि वैसे अग्निवीरों की जॉब को लेकर विपक्ष प्रदेश में लगातार मुद्दा बना रहा है। कांग्रेस पहले ही एलान कर चुकी है कि सत्ता में आने के बाद इस स्कीम को बंद किया जाएगा। ऐसे में सरकार लगातार अग्निवीरों को राहत देने में लगी हुई है।
दस प्रतिशत आरक्षण
आपको बता दें कि सरकार पूर्व में अग्निवीरों को प्रदेश पुलिस भर्ती एवं माइनिंग गार्ड भर्ती के तहत दस फीसद आरक्षण देने का निर्णय कर चुकी है।
इसी के साथ ही ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 5 प्रतिशत का आरक्षण देने का ऐलान भी हरियाणा सरकार पहले कर चुकी है। इन भर्तियों में भाग लेने वाले युवाओं को ऊपरी आयु सीमा में भी छूट देने का ऐलान किया गया है।
इसके तहत अग्निवीरों को 3 साल अतिरिक्त वर्षों की छूट भी सरकार दे रही है। ऐसे अग्निवीर जो 4 वर्ष के बाद जॉब से बाहर हो जाएंगे और अपना स्वयं का कारोबार करेंगे तो उनके लिए ब्याज रहित ऋण उपलब्ध करवाने की घोषणा भी सरकार कर चुकी है।
इसी के साथ ही हरियाणा प्रदेश सरकार के अलावा कई भर्तियों में केंद्र सरकार की ओर से अग्निवीरों को पहले ही आरक्षण दिया जा चुका है। हरियाणा सरकार की ओर से निजी क्षेत्र में जॉब करने वाले अग्निवीरों को राहत दी गई है। अब सरकार बड़ा निर्णय लेने जा रही है।