Bhiwani News…. जिला बार एसोसिएशन के चनुाव का बजा बिगुल

65
SHARE

28 फरवरी को होंगे जिला बार एसोसिएशन के चुनाव, सरगर्मियां हुई तेज

भिवानी :

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई तथा जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही सरगर्मियां भी तेज हो गई है। आगामी 28 फरवरी को जिला बार एसोसिशन के चुनाव होने निर्धारित किए गए है। जिसके लिए विभिन्न तिथियों पर अलग-अलग चरणों को पूरा किया जाएगा। चुनाव की घोषणा होते ही जिला बार एसोसिएशन के जिला प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने अधिवक्ताओं के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की। जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने बताया कि 28 फरवरी को जिला बार एसोसिशन भिवानी के चुनाव होंगे। जिसके लिए सभी अधिवक्ताओं को 10 जनवरी तक अपनी एफिडेविट अंडर टेकिंग देने होंगे। इसके अलावा 10 जनवरी तक ही उसकी फीस भी जिला बार एसोसिएशन में ही जमा करवानी होगी। इसके उपरांत जिला बार एसोसिएशन की तरफ से जो भी अधिवक्ता मतदान का प्रयोग करेंगे, उनकी सूची 17 जनवरी तक बार कौंसिल पंजबा एवं हरियाणा को सौंप दी जाएगी तथा 24 जनवरी तक चुनाव रिटर्निंग धिकारी की नियुक्ति कर 27 जनवरी तक वोटर लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी।

पिलानिया ने बताया कि वोट लिस्ट बार यदि किसी को भी कोई आपत्ति है तो एक फरवरी तक सांय चार बजे तक बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है, जिसकी सुनवाई सात फरवरी को होगी। इसके बाद 28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन के चुनाव होंगे, जिनके परिणाम भी चुनाव संपन्न होते ही घोषित कर दिए जाएंगे। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने सभी अधिवक्ताओं से अपील कि वे 10 जनवरी से पहले अपने एफीडेविट जमा करवाएं, ताकि चुनाव में मतदान का प्रयोग कर सकें। गौरतलब होगा कि जिला बार एसोसिएशन भिवानी में पिछले चार बार से लगातार सत्यजीत पिलानिया प्रधान बनते आ रहे है। अधिवक्ताओं के हित एवं उनको सुविधा मुहैया करवाने की दिशा में सत्यजीत पिलानिया द्वारा समय-समय पर सराहनीय कार्य किए जाते रहे है, जिसके परिणाम स्वरूप वे लगातार चार बार से प्रधान बनते आ रहे है।

इस अवसर पर हरेंद्र भालोठिया, पूर्व सचिव संजय तंवर, पूर्व सचिव पवन परमार, पूर्व सचिव कृष्ण मलिक, रामेश्वर चांगिया, अनिल साहु, विकास बुडानिया, रामोतार संभ्रवाल, संजय तंवर गुजरानी, अमित ढुल, अनिल गिल, पीयूष वर्मा, सुरजीत सैनी सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।