भिवानी: सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

141
SHARE

भिवानी।

सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित/स्वयंपाठी फरवरी/मार्च -2023 की वार्षिक परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लाईव किये जा रहे हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी०पी० यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में संयुक्त रूप से बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक), कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2023 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लाईव किये जा रहे हैं। सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गये लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।
सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी छात्र संख्या
उन्होंने आगे बताया कि फरवरी/मार्च-2023 में संचालित होने वाली परीक्षा में प्रदेशभर में 1475 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 559738 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें सैकेण्डरी कक्षा के 296329 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी के 263409 परीक्षार्थी शामिल हैं। सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित/स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक तथा सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च, 2023 तक संचालित करवाई जाएगी। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करेगें।
प्रवेश-पत्र निर्देश
उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर अपलोड किये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए उनका पालन करने का प्रमाण-पत्र देते हुए प्रवेश-पत्र डाउनलोड करेंगे। विद्यालय मुखिया/स्वयंपाठी परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आऊट ए-4 साईज पेपर पर ही निकालना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को रंगीन प्रवेश-पत्र पर आवेदन-पत्र भरते समय स्कैन किया गया फोटो चिपकाकर सत्यापित करवाना होगा। इसके बिना परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट लेने उपरांत अपने विवरण भली-भांति जांच लें। यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो तुरंत बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क करते हुए शुद्धि से सम्बन्धित मूल दस्तावेज एवं वांछित शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर शुद्धि करवा सकते हैं। परीक्षा आरम्भ होने उपरांत परीक्षार्थी को फोटो व हस्ताक्षर में त्रुटि ठीक करवाने की अनुमति नहीं होंगी। यदि किसी परीक्षार्थी का अनुक्रमांक किसी कारणवश रोका गया है तो वे परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आकर वांछित दस्तावेज उपलब्ध करवाते हुए अनुक्रमांक जारी करवा सकते हैं। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में विद्यालय आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें।
उन्होंने बताया शहीद सैनिकों के आश्रित, दिव्यांग परीक्षार्थी जो परीक्षा केन्द्र बदलना चाहते हैं एवं खिलाड़ी परीक्षार्थी जो देश विदेश खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण परीक्षा बाद में देना चाहते हैं उनकी सूचना बोर्ड कार्यालय में 23 फरवरी, 2023 तक उपलब्ध करवानी होगी। परीक्षा केन्द्र में इलैक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर आदि का प्रयोग वर्जित होगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal