पुरूष ट्रैक्टर काफिले के साथ तो महिलाएं हरी चुनरी ओढक़र गीत गाते हुए पहुंचेंगे रैली स्थल : दिग्विजय चौटाला

191
SHARE

दिग्विजय चौटाला ने कहा : वे स्वयं ट्रैक्टर चलाकर करेंगे ट्रैक्टर काफिले की अगुवाई
9 दिसंबर की रैली का निमंत्रण देने पहुंचे जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला
भिवानी :

जजपा के 5वें स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर को भिवानी में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नेताओं ने भी पूरी जी-जान लगा दी है। रैली में पहुंचने का न्यौता देने के लिए जजपा नेता व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क साध रहे है। इसी कड़ी में जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने सोमवार को  तोशाम हल्के के खरकड़ी माखवान, आलमपुर, थिलोड़, सरल, दरियापुर, मीरान, भेरा, देवावास, ईशरवाल, रोढ़़ा, बुसान, खावा, पटोदी, संडवा, खारियावास, देवराला आदि गांवों का दौरा किया तथा रैली में पहुंचने के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली भीड़ के हिसाब से एक रिकॉर्ड स्थापित करने का काम करेंगी, क्योंकि रैली के प्रति ना केवल पुरूषों, बल्कि महिलाओं में खासा उत्साह है। उन्होंने दावा कि किया एक तरफ जहां पुरूष ढ़ोल-नंगाड़ों एवं ट्रैक्टर काफिले के साथ तो वही महिलाएं हरी चुनरी ओढक़र गीत गाते हुए रैली स्थल तक पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं ट्रैक्टर काफिले की अगुवाई करेंगे तथा स्वयं ट्रैक्टर चलाते हुए रैली स्थल तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वे जिस भी गांव में रैली का निमंत्रण देने जा रहे है, वहां ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया जा रहा है, जिससे यह साबित हो रहा है कि आमजन स्वयं इस रैली को लेकर उत्साहित है। इस अवसर पर जिला प्रधान विजय सिंह गोठड़ा, हल्का प्रभारी राजू पाई, हल्का प्रधान रविंद्र पटौदी, युवा जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, जोगेंद्र बागनवाला, महिला जिला अध्यक्ष सिलोचना पोटलिया, ऋषिपाल फौगाट, कृष्ण बजीणा, सीताराम सिंघल, कृष्ण वर्मा, नरेश रापडिय़ा, सीना पायल, संदीप थिलौड़, मुखत्यार प्रजापत, पवन अत्री, मुखत्यार सरपंच, उमेद भेरा, सूरजभान, सुमित श्योराण, सुमित थिलौड़, प्रदीप बंसल, सतबीर छपौला, प्रवीण टिटाणी, ओमी राजपूत, सोमबीर ढ़ाणीमाहु, जैना शर्मा, प्रदीप रोढ़ा, रमेश चेयरमैन, सुखबीर संडवा, अजीत बलौदा, टोनी देवास, ओमप्रकाश एडवोकेट, सोनू मिराण, राजू मेहरा, जिला प्रवक्ता शंकर आहुजा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देर रात तक अपने प्रिय नेता को सुनने के लिए बैठे रहे लोग
जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने रविवार देर रात भिवानी के गांव बामला, जीतू वाला जोहड़ अंबेडकर भवन, गुज्जरों की ढ़ाणी, घोसियान चौक, हनुमान गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस दौरान एक खास बात देखने को मिली जब दिग्विजय चौटाला द्वारा 3 बजे इन स्थानों पर पहुंचना था, लेकिन वे किन्ही कारणों से देर हो गए। इतनी देर से पहुंचने के बावजूद भी लोग अपने नेता को सुनने के लिए देर रात तक बैठे रहे तथा दिग्विजय चौटाला की नुक्कड़ सभा संपन्न होने के बाद ही घर लौटे। इस मौके पर दिग्विजय ने कहा कि 5 साल पहले जब जींद के पांडू पिंडारा में जजपा की स्थापना की गई थी, तब हरियाणा के युवाओं को पार्टी से बहुत उम्मीदें थीं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जनता की उन्ही उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रयासरत्त है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के पदचिह्नों पर चलते हुए जनता के हित एवं उत्थान की दिशा में कार्य कर रहे है तथा दुष्यंत की यही कार्यप्रणाली जनता को अच्छी लग रही है तथा दुष्यंत जनता के प्रिय नेता बनते जा रहे है। इस अवसर पर जिला प्रधान विजय सिंह गोठड़ा, डॉ. शिव शंकर भारद्वाज, जितेंद्र शर्मा, प्रदीप गोयल, मदनजूस वाला, बल्लू बामला, राजेश ग्रेवाल, सचिन यादव, बबलू प्रजापति, सचिन सैन, आशु वाल्मिकी, हितेश चांवरिया, दयाराम ढिक़ाव, संदीप भारद्वाज, प्रदीप खरकिया, रोहित मोगली, अजय दलाल, राजू मेहरा, शंकर आहुजा, शुभम जैन, हंसा सांई, राजबीर सैन सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकता मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal