Bhiwani News…. संघ का उद्देश्य नेत्र व कैंसर जांच से कोई वंचित न रहे : राजेश चेतन

16
SHARE
भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा जरूरतमंद लोगों की गई  मोतियाबिंद व कैंसर की निःशुल्क जाँच 
300 महिला एवं पुरुष की आँखों की गई निःशुल्क जाँच : गुप्ता 
भिवानी।
भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को लगाए जाने वाले नि:शुल्क नेत्र आप्रेशन शिविर व कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प की श्रृंखला में 23 वां कैम्प  रहा। यह कैम्प श्रीकृष्ण प्रणामी आश्रम के प्रांगण में लगाया गया। जिसमें करीब 300 व्यक्तियों को निःशुल्क सेवा दी गई। भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा डॉलर परिवार के सहयोग से यह 23वां कैम्प लगाया गया।
जिसमें आंखों की जाँच व मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किया गया और साथ में राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर दिल्ली के चिकित्सा के द्वारा कैंसर के मरीजों की जांच की गई।  वही इस अवसर पर  बीपी, शुगर , आंख,नाक,कान, गले की जांच भी नि:शुल्क कैंप में की गई।
 इस अवसर पर कैंप के संयोजक डॉलर ग्रुप के चेयरमैन दीनदयाल गुप्ता के छोटे भाई प्रमोद गुप्ता, प्रो. केसी वर्मा,संजय बंसल,एमसी गुप्ता,पूजा बंसल, राजेश चेतन, एम आर जैन, संजय अग्रवाल, जगतनारायण भारद्वाज, गुलशन वर्मा, डॉ. बुद्ध देव आर्य, सुनील कौशिक, देवेंद्र जैन, केडी महता, शिवराज भारद्वाज,कमल गोयल, सुभाष जैन,संजय गुप्ता, मीनाक्षी गर्ग, समाजसेवी अशोक भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति कैम्प में सामिल रहे।
 कैम्प को सम्बोधित करते हुए भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन, कैम्प के आयोजक प्रमोद गुप्ता, ने कहा कि चिकित्सा शिविर में करीब 300मरीजों की निःशुल्क जाँच की गई।
कैम्प का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद व बुजुर्गाें को मिले, यह प्रयास भिवानी परिवार मैत्री संघ का है। उन्होंने कहा कि कैम्प पूरी तरह से नि:शुल्क है। आंखों की जांच व सर्जरी के लिए इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सैंटर गुरुग्राम के चिकित्सकों की टीम व कैंसर स्क्रीनिंग के लिए राजीव गांधी कैंसर इंस्टीच्यूट एंड रिसर्च सैंटर, दिल्ली के चिकित्सकों की टीम नि:शुल्क अपनी सेवाएं हर माह कैम्प में देते हैं। आज कैम्प में 300 लोगों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कूपन वितरित किए गए। जिसमें काफ़ी जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क नेत्र आप्रेशन के लिए चयनित किया गया। कैंसर के लिए लोगों की स्क्रीनिंग जांच की गई। उन्होंने कहा कि भिवानी परिवार मैत्री संघ व उनके सभी सदस्य जिले के हर गांव व शहर में इस कैम्प की पहुंच बनाना चाहते हैं ताकि कोई भी नेत्र व कैंसर जांच से वंचित न रहे। आज सभी प्रकार की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई।