भिवानी बार एसोसिएशन ने दादरी बार को 5 विकेट से हराया

53
SHARE

 

रोहतक के बख्तावर ground में  मैच में भिवानी के कप्तान मुकेश गुलिया ने टॉस जीतकर पहले bolling का फेसला लिया और उनके ओपनर बोलर  अजय यादव और पवन शर्मा ने शानदार bowling का प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में मात्र 24 run देकर 2 विकेट गिरा दिए। उसके बाद दादरी बार की ओर से अधिवक्ता कुलदीप ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए शानदार अर्धशतक लगाया और भिवानी के  सबसे किफायती बोलर के रूप मे जाने जानेवाले विकास नागर के 1 ओवर में 17 रन मारे और भिवानी बार को 20 ओवर  में 148 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिवानी बार की शुरुआत अच्छी रही ओपनिंग करने उतरे विकास नागर ने दर्शनीय शॉट लगाए और मैच का सबसे लंबा छक्का लगाया 6 ओवर में  42 run बनाकर भिवानी बार एकबार एकतरफ़ा नजर आ रही थी ओर दादरी बार के बोलरो ने मैच में वापसी करते हुए भिवानी बार के 4 बल्लेबाजों को लगातार आउट कर दिया और भिवानी बार दबाव में आ गई उसके बाद भिवानी बार के उपकप्तान पीयूष वर्मा और विकेटकीपर राजेश आर्य ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए मैदान के चारों ओर अच्छे शॉट लगाते हुए मैच में भिवानी बार की वापसी कर दी जब भिवानी बार को 12 बॉल पर 19 रन की जरूरत थी तब उपकप्तान पीयूष वर्मा लंबा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए और एक बार फिर मैच दादरी बार की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज राजेश आर्य ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भिवानी बार को जीत दिलाई और आखिर तक नोट आउट रहे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच चुना गया। इस मौके पर दादरी बार के कप्तान सतेन्द्र श्योराण,सचिन,विकास चाहर,नसीब राणा,  ओर  भिवानी बार की तरफ से टीम मैनेजर नरेंद्र पंघाल, सुरजीत सैनी,  विजेंदर पंवार, सतेन्द्र घणघस,भूपेंद्र खटक,कुलदीप,अतुल नागर,अमित ढुल, अनिल साहू, मौजूद रहे

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal