भिवानी: युवक का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका

1442
SHARE

भिवानी।

सोमवार सुबह शहर की रेलवे कॉलोनी के सामने एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, आस-पास क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी, सूचना पाकर जीआरपी पुलिस से सुरेन्द्र ने एफएसएल टीम के साथ मौके पहुंचकर घटना की जांच शुरू की।

मृतक की पहचान दूर्गा कॉलोनी निवासी अर्जून के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अर्जून भिवानी एक चाय की शॉप पर काम करता था, रविवार देर रात अर्जून के फोन पर किसी का फोन आने के बाद वह करीब 11 बजे घर से निकला था, उसके बाद वह घर नही पहुंचा। मृतके शरीर पर चोट के निशान से परिजनों ने हत्या की आंशक जताई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal