भिवानी जिला में 19 मई को 530 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए: CMO सपना गहलावत

587
SHARE

जिला में 19 मई को 530 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 332 तथा शहरी क्षेत्र के 198 व्यक्ति शामिल है: सपना गहलावत CMO
भिवानी हलचल 19 मई।
www.bhiwanihalchal.com
यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सपना गहलावत ने बताया कि 19 मई को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में सिवानी व बडवा में 20-20, बहल में 14, तोशाम में 9, मानेहरू व लोहारू में आठ-आठ, देवसर व दिनोद में छ:-छ:, बवानी खेड़ा, नांगल, बड़सी, सिकन्दपूर, तिगड़ाना तथा गिगनाऊ में पांच-पांच, चहड़ खुर्द, खानक, बापोड़ा, खरक कलां, ढाणी रामजस तथा जमालपूर में चार-चार, बामला, पालवास, मिरान, जूई कलां, सांगवान, बिरण, मतानी, ढिगावा, बलियाली, किकराल, पिटोदी, कुड़ल, सिवाड़ा, बागनवाला, धनाना, चांग, जितवानबास, गोकलपूरा तथा कलिंगा में तीन-तीन व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी, मंढोली खुर्द, रतेरा, धारेड़, मिलकपूर, गुढ़ा, बडेसरा, सिंघानी, खेड़ा, बुडेड़ा, खेड़ी, नाथूवास, कोहाड़, पाजू, कोंट, दरियापूर, लोहारू, सैय, बिसलवास, सुधिवास, मंढाण तथा तालू में दो-दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए।
सिविल सर्जन ने बताया कि देवनगर, नंदराम कटला, चहड़ कलां, धिराणा कलां, धारण, झुप्पा खुर्द, देवावास, बडवा, मिट्ठी, जुई, मिराण, जुई, प्रेमनगर, अहमदवास, संडवा, जुई खुर्द, बजरंगबली कॉलोनी, कैरू, बैरान, उमरावत, मोड़ी, विजय नगर, बरालू, भेरा, बड़ाला, बिधवान, पातवान, खरक खुर्द, पूर्णपूरा, खरकड़ी, हालूवास, खरकड़ी, सैक्टर-23, खरकड़ी माखवान, सिसवाल, ढाणी रिवासा, सुई, खेड़ा, घंघाला, आलमपूर, मित्ताथल, कुड़ल, मोहिला, बिडौला, मुंढाल खुर्द, किकराल, बजीणा, धुलकोट, नई अनांज मंडी, अमरू पाना, पूराना थाना, कुंगड़, गोलागढ़, कुंगढ़ भैणी, गुजरानी, सुमरा खेड़ा, फुलपूरा, धनाना, पूर, बाल्मिकी मोहलर, गुरेरा, लेघा, साहलेवाला, दुलहेड़ी, समसपूर, लोहानी, सरल, गागड़वास, सुहांसड़ा, माजरा, इंदिवाली, गंडावास, देवराला, गली, ईश्रवाल, मानेहरू, जाटूलोहारी, बहल, घडवा, अलखपूरा, पूर्णपूरा, लिछमणपूरा, अचीना व कायला में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है।
सिविल सर्जन सपना गहलावत ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 19 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में सैक्टर-13 में 20, भिवानी में 16, बिरला कॉलोनी में 10, विद्यानगर में 09, कृष्णा कॉलोनी, कृतिनगर, बजरंगबली कॉलानी, सैक्टर 23, बिचला बाजार तथा फ्रेंडस कॉलोनी में पांच-पांच, भारत नगर, शांतिनगर, बंैक कॉलोनी, हनुमाण ढाणी तथा हालूबाजार में चार-चार, पुलिस लाईन, पार्क कॉलोनी, विकास नगर, दादरी गेट तथा लोहड़ बाजार में तीन-तीन, दिनोद, डीसी कॉलोनी, न्यू भारत नगर, गऊशाला मार्केट, ढाणी रामजस, हनुमान गेट, न्यू अनाज मंडी, जैन चौक, पतराम गेट, बीटीएम चौक, सेवा नगर, चिरंजीव कॉलोनी, एमसी कॉलानी तथा महम रोड़ क्षेत्र में दो-दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसी प्रकार पूराना बस अड्डा, काकड़ोली, एचबीएसई कैम्पस, काकड़ोली, सैनी धर्मशाला, कमला नगर, सोमवारी माता, दुर्गा कॉलोनी, डाबर कॉलोनी, जीएच, प्रेम नगर, लाजपत नगर, रूहलन, आदर्शनगर हुडलपूर, लोहारू, शिव कॉलोनी, महम रोड़, निमड़ीवाली, महम गेट, पूराना हाउसिंग बोर्ड, महाराणा प्रताप कॉलोनी, पटेल नगर, मानकावास, बाग कोठी, ग्रीन फिल्ड, रेलवे कॉलोनी, एसपी ऑफिस, रामलवास, सुरजगढ फाटक, सदर थाना, बिजली घर, शास्त्री नगर, देव नगर, नेताजी कॉलानी, पंघाला, बालाजी मंदिर, शिवनगर, न्यू बाजार, जांडवाली गली, बावड़ी गेट, डोहका, मुंढाल खुर्द, वार्ड14, नया बाजार, धोबी तालाब तथा नीम चौक में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।