भिवानी।
शुक्रवार को नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने सफाई दरोगाओं के साथ मीटिंग आयोजित कर शहर को साफ व सूथरा बनाने का खाका खींचा। सफाई दरोगाओं को शहर के भीतर गली, सडक़ व नालों के पास जमा मिट्टी व शिल्ट को उठाने के निर्देश दिए। उनका तर्क था कि जरा सी बारिश में पड़ी मिट्टी किचड़ में तब्दील हो जाती है।
जिसकी वजह से वहां से आमजन का निकलना दूभर हो जाता है। इसका ताजा उदाहरण दो दिन पहले आई हलकी बारिश के बाद देखने को मिला। चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने कहा कि शहर के अंदरूनी हिस्सों में जहां पर भी मिट्टी या शिल्ट पड़ी है। उसको 15 दिन के भीतर उठवा कर शहर से बाहर डलवाए। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से करवाई जानी सुनिश्चित करें।
ताकि शहर को साफ व सूथरा बनाया जा सके। अगर निर्धारित समयावधि में मिट्टी नहीं उठाई गई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली तो संबंधित वार्ड के दरोगाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ पांच-छह वर्षों से एक वार्ड में बैठे सफाई दरोगाओं को ईधर-उधर किया है। फिलहाल नगरपरिषद के 15 सफाई दरोगाओं को एक दूसरे वार्ड में बदला गया है। ताकि अब दरोगा दूसरे वार्डों में सफाई को दुरुस्त करवा सके।
मीटिंग में सफाई उपकरणों की मांग रखी गई
सफाई दरोगाओं की आयोजित मीटिंग में सफाई उपकरणों की कमी की मांग रखी गई। सफाई दरोगाओं ने बताया कि हाथ से खींची जाने वाली रेहड़ी,कस्सी, फावड़े व अन्य सामान की कमी है। जिनके चलते सफाई कर्मचारियों को अनेक तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने जल्द उक्त उपकरण उपलब्ध करवाए जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने नप अधिकारियों को शीघ्र सामान का एस्टीमेट बनाए जाने की भी कही। नप चेयरपर्सन भवानी प्रताप सिंह ने भरोसा दिलाया कि सफाई में उपकरणों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
क्या कहते है नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि
नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर की सफाई व गली व नालों के पास पड़ी मिट्टी उठाने को लेकर सफाई दरोगाओं की बैठक बुलाई थी। जिसमें दो सप्ताह के भीतर सफाई करने तथा कई जगहों पर पड़ी मिट्टी उठाने के निर्देश दिए है। चूंकि बारिश के वक्त उक्त मिट्टी से किचड़ बन जाती है। वहीं बाद यही मिट्टी हवा के झौंकों से लोगों के घरों तक पहुंचने लगती है। फिलहाल दो सप्ताह के भीतर सारी मिट्टी उठाने के निर्देश दिए है। ढिलाई बरती तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal