Bhiwani News…. अवैध नशे व जुआ के खिलाफ एकजुट हुआ सर्वसमाज

35
SHARE

भिवानी :

नशे को नाश की जड़ माना जाता है। नशे की चपेट में युवा ना केवल अपना, बल्कि अपने परिवार व देश का भविष्य भी दांव पर लगा देते है। ऐसे में अब युवा पीढ़ी को नशे जैसे जहर व सामाजिक बुराई से बचाने के लिए भिवानी में सर्व समाज ने एकजुटता दिखाई है तथा नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है।

जिसके तहत रविवार को स्थानीय हनुमान गेट स्थित स्वामी जीतू पतित पावन पाठशाला में सर्व समाज की एक महापंचायत आयोजित हुई। जिसमें प्रशासन के सहयोग से नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने पर सहमति बनी। महापंचायत में एक 11 सदसीय कमेटी का गठन भी किया गया।

महापंचायत की अध्यक्षता साधुराम इंदौरा ने की। महापंचायत के उपरांत सर्वसमाज के लोगों ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के निवास पर पहुंचकर मांगपत्र भी सौंपा।

इस बारे में जानकारी देते हुए संत कबीर देव शिक्षा समिति के प्रधान भगवानदास कालिया, सुरेंद्र इंदौरा, अनिल पेंटर, अनिल डाबला, अधिवक्ता पवन कुमार डेनवाल ने बताया कि आज भिवानी जिला में नशा लगातार अपने पैर पसार रहा है, जिसका मुख्य कारण शहर में नशे व जुआ का बढ़ते अवैध कारोबार है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारी अपने फायदे के लिए युवाओं को पथभ्रष्ट कर युवाओं को नशे के जाल में फंसा लेते है। जिसके चलते उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अब सर्व समाज एकजुट हो गया है तथा पूर्व मंत्री व विधायक घनश्याम सर्राफ व प्रशासन का सहयोग लेकर शहर में नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत पहले नशा करने व बेचने वालों को तथा सार्वजनिक स्थानों पर सट्टा व जुआ खेलने वालों को पहले समझाया जाएगा कि वे नशे व जुआ के कारोबार से दूर रहे।

इसके बाद भी यही बात नहीं बनी तो पुलिस के माध्यम से उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएं जाएंगे, ताकि समाज से नशा जैसी सामाजिक बुराई का अंत किया जा सकें। उन्होंने बताया कि महापंचायत के सदस्यों ने सांसद चौ. धर्मबीर सिंह से भी मुलाकात कर उन्हे मांगपत्र सौंपते हुए पुलिस प्रशासन को नशे के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है।

इस अवसर पर स्वामी जीतू धानक समाज कल्याण सेवा समिति के प्रधान राजेश डाबला, शिवकुमार बोस, डा. विनोद, सुरेंद्र धानक, सुरेश किराड़, शिवराज बागड़ी, फूले खटक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ये बने कमेटी सदस्य
महापंचायत के दौरान विजय मोरवाल, भगवानदास कालिया, राकेश आर्य नशा मुक्ति परिषद लोहारू, अनिल डाबला, अनिल पेंटर, सुरेंद्र इंदौरा, राजू सोलंकी, राजेश डाबला, रवि कुमार भौसले, आशीष खनगवाल, बाबूलाल इंदौरा को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है, जो कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी।