भूपेंद्र हुड्डा बोले- ये सरकार ठेकेदार:ठेके लेकर युवाओं को इजराइल युद्ध में झोंक रही

19
SHARE

रेवाड़ी।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को रेवाड़ी में प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। हुड्डा ने कहा- यह सरकार ठेकेदारी कर रही है। इन्होंने ठेके लेकर हमारे युवाओं को इजराइल के साथ युद्ध में धकेल दिया है। मैं जनता से पूछना चाहता हूं कि 10 साल में इन्होंने कोई काम किया हो तो बताएं। अगर ये काम करने वाले होते तो 10 साल बहुत ज्यादा होते हैं।
हुड्डा ने कहा ने कहा कि हरियाणा जय जवान, जय किसान और जय पहलवान के लिए जाना जाता है, लेकिन इनके राज में ये तीनों ही परेशान हैं। इन्होंने किसानों पर लाठियां बरसाईं। जवानों के लिए अग्निवीर लाए और पहलवानों के साथ कैसा व्यवहार किया, यह सभी जानते हैं।
हुड्डा ने कहा कि आज इतनी भीषण गर्मी में आए लोगों का पसीना व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। यह पसीना 3 महीने बाद होने वाले चुनाव में राजनीति का नया रंग लेकर आएगा। भाजपा ने 10 साल में हरियाणा को बहुत पीछे धकेल दिया है।
वे (भाजपा) 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते थे। लेकिन आय तो दोगुनी नहीं हुई, बल्कि लागत कई गुना बढ़ गई। डीजल, खाद और कीटनाशकों के दाम बढ़ा दिए गए। अग्निवीर को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हर साल 5 हजार लोगों की भर्ती होती थी। लेकिन अग्निवीर आने के बाद सिर्फ 225 की भर्ती हुई है। यह इलाका शहीदों का इलाका है। देश में हमारी आबादी भले ही 2 प्रतिशत हो, लेकिन हर 10वां सैनिक हमारा है। अग्निवीर लाकर उन्होंने सबसे बड़ा नुकसान किया है।
हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो इसे खत्म कर दिया जाएगा। 2014 में जब हमने सरकार छोड़ी तो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था और रोजगार में नंबर 1 था, लेकिन आज बेरोजगारी, महंगाई और असुरक्षित राज्यों में नंबर 1 है।
वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन को हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट मिला है। पिछले चुनाव में हम सिर्फ 28% वोट ले पाए थे।
इस बार हमारा वोट प्रतिशत 47.6% रहा है। हमनें साढ़े 19% का इजाफा किया है। बीजेपी ने पिछले चुनाव में 58% वोट लिया, लेकिन इस बार 11.5 प्रतिशत घटा है। ये इस बात का संकेत है कि हमारी सरकार हरियाणा में आ रही है।
जहां हम जीरो पर थे अब पांच पर आ गए हैं। लोकसभा की तीन सीट हमने बहुत कम अंतर से हारी है। गुरुग्राम सीट पर भी थोड़ा समय की कमी रह गई थी। लेकिन फिर भी बहुत मेहनत की, जिसकी वजह से मुकाबला कड़ा रहा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal