Haryana : हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोनिया अग्रवाल के सोनीपत में खरखौदा स्थित घर पर छापेमारी की थी।
सोनिया अग्रवाल के कर्मचारी ने एक केस को सेटल करने के नाम पर पैसे लेने का आरोप हैं। ACB की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद ACB की टीम ने सोनिया के घर पर छापा मारा। सोनिया अग्रवाल से सोनीपत महिला थाने में पूछताछ चल रही है। सोनिया अग्रवाल के घर से क्या बरामद हुआ है, टीम ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।