Haryana : हरियाणा के परिवहन मंत्री विज का बड़ा एक्शन, असिस्टेंट क्लर्क को किया सस्पेंड, जाने वजह ?

595
SHARE
Haryana : हरियाणा के परिवहन मंत्री विज का बड़ा एक्शन, असिस्टेंट क्लर्क को किया सस्पेंड, जाने वजह ?

Haryana : हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री ने आज सोमवार को असिस्टेंट क्लर्क को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए । ये आदेश उन्होंने बुजुर्ग की डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई नहीं करने पर दिया। इस दौरान वह विभाग के अधिकारी पर भी भड़क उठे।

विज ने कहा कि तमाशा बना रखा है। जब तुम्हारा यहां ये हाल है तो वहां क्या करते होंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी को माफ नहीं करता हूं।

विज ने अंबाला में अपने घर पर जनता दरबार लगाया था। यहां कई जगहों से लोग पहुंचे थे। इनमें से एक बुजुर्ग पत्नी के साथ पेंशन नहीं बनने की शिकायत लेकर पहुंचा था।

अधिकारी बोला- रिक्वेस्ट डालनी पड़ती है

बुजुर्ग की शिकायत सुनने के बाद विज ने मौके पर मौजूद अधिकारी को बुलाया। विज ने पूछा इनकी पेंशन किस वजह से नहीं बनी। इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया की जन्म तिथि क्यों वेरिफाई नहीं हुई है। इस पर विज ने कहा इनका मेडिकल करा लो इससे डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई हो जाएगी। अधिकारी ने कहा इसके लिए रिक्वेस्ट डालनी पड़ती है।

अधिकारी के जवाब पर भड़के मंत्री

इसके बाद मंत्री अनिल विज ने बुजुर्ग से कागज मांगे। बुजुर्ग ने बताया कि मैने अपने विकलांगता वाले कागज भी लगाए हैं। इस पर अधिकारी ने कहा कि उसमें डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई होनी जरूरी है। इस पर विज भड़क गए। उन्होंने कहा कि इतने महीने हो गए अभी तक डेट ऑफ बर्त वेरिफाई नहीं कर पाए। तमाशा बना रखा है। इनकी हालत देखी है धक्के खाते फिर रहे हैं।

विज ने कहा- मैं किसी को माफ नहीं करता

विज ने लापरवाह कर्मचारी का पदनाम पूछकर उसे तत्काल सस्पेंड के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि सारे सुन लो भाई, किसी को मैं माफ नहीं करता। बुजुर्ग आदमी धक्के खा रहा है। औरत साथ आ रही है। जब तुम्हारा यहां हाल है तो वहां क्या करते होंगे। अब जाकर डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई करो।

सिरसा और कैथल में बिल्डिंग इंस्पेक्टर समेत 3 कर्मचारी किए थे सस्पेंड

मंत्री अनिल विज ने 29 नवंबर को सिरसा और कैथल में 3 कर्मचारी सस्पेंड किए थे। उन्होंने सिरसा में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने अनअप्रूव्ड जगह पर नक्शा पास करने पर बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया था।