वेबीनार के माध्यम से बच्चों के उज्जवल भविष्य के बारे में दी जानकारी

201
SHARE
भिवानी हलचल 22 जून।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने समाजसेवियों, आजीवन सदस्यों, परिषद के अधिकारियों के साथ बच्चों के जीवन निर्माण के बारे में जरूरी जानकारी दी।
श्री मलिक ने वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मजबूत इमारत के निर्माण के लिए मजबूत नींव का होना जरूरी है, उसी तरह से बच्चों का सही पालन पोषण, शिक्षा और उसके आसपास का वातावरण भी सही होना जरूरी है। बच्चे के प्रति हमारा नजरिया, व्यवहार, आचरण सही होना चाहिए। बच्चों के प्रति द्रुव्यवहार, हिंसा, शोषण, भेदभाव, तिरस्कार की भावना नहीं होनी चाहिए। बच्चों में आत्मनिर्भरता बढ़ाने हेतु कौशल निर्माण में सहायता करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ समय जरूर बिताना चाहिए ताकि उनकी भावनाओं का पता चल सकें। कार्यक्रम का संयोजन जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया ने किया। वेबीनार में सहायक कार्यक्रम अधिकारी संदीप सहित अनेक अभिभावक व बच्चें जुड़े हुए थे।