School Holiday : स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर, रद्द हुई ये छुट्टियां, नया नियम हुआ लागू

9779
SHARE
School Holiday : स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर, रद्द हुई ये छुट्टियां, नया नियम हुआ लागू

School Holiday Cancelled: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा नया निर्देश जारी कर दिया गया है जिससे ये दो छुट्टियाँ रद्द कर दी गई है। जैसे ही सर्दियां आती हैं तो स्कूलों या फिर शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया जाता है। School Holiday Cancelled

बड़ा निर्देश जारी

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल बदल दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत अब हिमाचल प्रदेश में सर्दियों की छुट्टियाों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। दरअसल स्कूलों में गैर वार्षिक बोर्ड क्लास के स्टूडेंट्स की एग्जाम 23 दिसंबर तक चलेंगी। लेकिन इन परीक्षाओं के बाद भी स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे। School Holiday Cancelled

चालू रहेंगे स्कूल

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक स्कूलों को 31 दिसंबर तक चालू रखना होगा। सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल लगेंगे और स्कूल में रोज प्रार्थना सभी भी होगी। मिड मिल भी दिया जाएगा। School Holiday Cancelled

खास जिम्मेदारी

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूलों को खुला रखने के साथ ही टीचर्स को भी शिक्षा विभाग की ओर से अहम जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल इन दिनों में शिक्षकों को पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में कमजोर स्टूडेंट्स की खामियां दूर करेंगे। School Holiday Cancelled

स्कूलों का किया जाएगा दौरा

मिली जानकारी के अनुसार, नए निमय के चलते स्कूल इसका पालन कर रहे हैं या नहीं इसको लेकर भी नजरें रखी जाएंगी। शिक्षा विभाग की ओर से एक दल स्कूलों का दौरा करेगा और इस बात पर निगरानी रखेगा कि स्कूल नए नियम पर सुचारू रूप से लागू कर रहे हैं या नहीं। स्कूलों में बच्चे आ रहे हैं या नहीं। टीचर्स को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पालन हो रहा है या नहीं। School Holiday Cancelled