बीरेंद्र सिंह बोले-हरियाणा में BJP को‌ नुकसान होगा

87
SHARE

रेवाड़ी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के कद्दावर नेता 10 साल बाद भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम घर वापसी कर चुके हैं। नई दिल्ली में अपनी पत्नी पूर्व विधायक प्रेमलत्ता और सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस जॉइन करने वाले बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी की स्ट्रेटजी पर खुलकर निशाना साधा।

बीरेंद्र सिंह सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से लेकर देश के कई अहम मुद्दों के साथ-साथ बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर भी तीखे प्रहार किए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के कद्दावर नेता 10 साल बाद भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम घर वापसी कर चुके हैं। नई दिल्ली में अपनी पत्नी पूर्व विधायक प्रेमलत्ता और सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस जॉइन करने वाले बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी की स्ट्रेटजी पर खुलकर निशाना साधा।

बीरेंद्र सिंह सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से लेकर देश के कई अहम मुद्दों के साथ-साथ बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर भी तीखे प्रहार किए।

उन्होंने कहा कि हमने 2 अक्टूबर को जींद में बहुत बड़ी रैली की थी। ये रैली बगैर किसी झंडे और डंडे के की थी। मैंने उसमें कहा था कि मैं पिछले 2 साल से प्रयास कर रहा हूं कि आप जेजेपी से अपने संबंध खत्म कर लें, क्योंकि ये पार्टी बीजेपी को स्थाई नुकसान पहुंचा रही है, लेकिन ये सरकार चलाने के चक्कर में इनके साथ लगे रहे। मैंने ये भी कहा कि जेजेपी वालों ने करप्शन की सभी सीमाएं लांघ दी। इसलिए मेहरबानी करो कि आप अपना संबंध इनसे खत्म कर दो, लेकिन मुझे कहते रहे कि अभी करेंगे। कल करेंगे, लेकिन आखिर में मुझे ही कहना पड़ा कि आप अगर जेजेपी से गठबंधन रखोगे तो मैं बीजेपी में नहीं रहूंगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal