कॉलोनी में आ रही थी बदबू, सुनसान जगह पड़ी मिली युवक की लाश

927
SHARE

कॉलोनी में आ रही थी बदबू, सुनसान जगह पड़ी मिली युवक की लाश; ​​​​​​​शिनाख्त हुई तो पता चला- दो दिन से लापता
रेवाड़ी 28.05.2021
रेवाड़ी में दो दिन से लापता युवक की डेड बॉडी बरामद करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रेवाड़ी में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पता चला है कि वह दो दिन से लापता था और बीते दिन उसकी गली-सड़ी डेड बॉडी मिली। कॉलोनी में बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को बुलाया, तब इसका पता चला। फिलहाल उसकी मौत के कारण की जांच की जा रही है।