Bullet Train: हरियाणा के इन गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन मालिकों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

12109
SHARE

Bullet Train: केंद्र सरकार दिल्ली से अमृतसर चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए पंजाब और हरियाणा के 321 गांवों से जमीन अधिग्रहण करेगी। अब युद्ध स्तर पर सर्वे शुरु हो गया है। दोनों राज्यों में इस हाई स्पीड रेल लाइन के लिए सर्वे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बुलेट ट्रेन दिल्ली से अमृतसर तक का सफर सिर्फ 2 घंट में पूरा करेगी।

बुलेट ट्रेन दिल्ली से अमृतसर के बीच 15 स्टेशनों पर रुकेगी। इसकी स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी चलने की स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा और औसत स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। साथ ही उक्त ट्रेन में एक बार 750 यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुल 343 गांवों से जमीन अधिग्रहण की जाएगी।

पंजाब के इन जिलों में होगा भूमि अधिग्रहण
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार पंजाब के कुल 186 गांवो की जमीन अधिग्रहण करेगी। जिसमें मोहाली के 39, जालंधर के 49, लुधियाना के 37, अमृतसर के 22, फतेहगढ़ साहिब के 25, कपूरथला के 12 तथा तरनतारन व रूपनगर जिले के एक-एक गांव शामिल हैं।

नई रेलवे लाइन के दायरे में आने वाले गांवों के किसानों को जमीन के लिए प्रत्येक गांव के कलेक्टर रेट से 5 गुना ज्यादा राशि दी जाएगी। इस संबंध में केंद्र व रेलवे के अधिकारी बड़े पैमाने पर सर्वे कर रहे हैं।