भिवानी में धू धू कर जली कार

186
SHARE

भिवानी।

बवानी खेड़ा में बीती रात बस स्टैंड के सामने चलती गाड़ी में अचानक से आग लग गई। गनीमत रही गाड़ी में बैठे ड्राइवर की जान बच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयासों के बीच गाड़ी पूरी तरह से आग से जल गई। कार में आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

 चरखी दादरी का रहने वाला हितेश कुमार रविवार रात को बवानीखेड़ा के रास्ते हिसार आ रहा था। वह अभी बवानी खेड़ा बस स्टैंड के सामने ही पहुंचा ही था कि उसकी कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। गाड़ी में आग लगते देख हितेश कुमार गाड़ी से उतर गया।

आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। देखते-देखते गाड़ी पूरी तरह से जलने लगी। लोगों ने पानी डाला, परंतु आग नहीं बुझ पाई। इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal