CBI को शक, सोनाली मर्डर प्लानिंग गोवा से बाहर की गई

276
SHARE

सोनाली फोगाट की हत्याकांड की जांच CBI ने शुरू कर दी है। जांच के दौरान कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर CBI को शक है कि सोनाली फोगाट की हत्या की साजिश गोवा के बाहर रची गई।

इसलिए CBI गोवा के अलावा दिल्ली-हरियाणा तक जांच का दायरा बढ़ा सकती है। CBI का मानना है कि सोनाली हत्याकांड भले ही गोवा में अंजाम दिया गया, लेकर षडयंत्र कहीं और रचे जाने की आशंका है।

सोनाली फोगाट हत्याकांड के दोनों आरोपियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर को पूछताछ के लिए CBI दिल्ली ला सकती है। न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद CBI कोर्ट से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने की अनुमति मांगेगी।

CBI की एक टीम दो दिन पहले फतेहाबाद के गांव भूथनकलां पहुंची थी, जहां सोनाली फोगाट के परिजनों से भी टीम ने मुलाकात की थी। इस दौरान टीम ने गोवा थाने में दर्ज की गई FIR की कॉपी परिजनों को सौंपी थी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal