चरखी दादरी।
पूर्व उप राज्यपाल स्व. चंद्रावती की जयंती रविवार को जिलाभर में धूमधाम से मनाई गई। चौधरी हजारीलाल ट्रस्ट के पदाधिकारियों व दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने चंद्रावती की जयंती पर एक साथ पौधारोपण किया। सर्वप्रथम रोहतक रोड स्थित चौधरी हजारीलाल ट्रस्ट के कार्यालय में स्व. चंद्रावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व रक्त दान शिविर लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विधायक सोमवीर सांगवान पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, पूर्व विधायक जगजीत सांगवान व पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान पूर्व विधायक रघुबीर छिल्लर ने संयुक्त रूप से कहा कि स्व. चंद्रावती सरलता सादगी व इमानदारी की मिसाल है। उन्होंने बाढड़ा जैसे रेतीले इलाके में पानी की किल्लत होते हुए विकास कार्यों को एक अलग रफ्तार प्रदान की। उनके प्रयासों से बाढड़ा व दादरी को एक अलग पहचान मिली। आज की युवा पीढ़ी को बहन चंद्रावती के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
अरुण धनखड़ ने बताया कि स्वर्गीय चंद्रावती की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में 101 युवाओं ने रक्तदान किया। इसके अलावा तिवाला बिरही, कमोद, डालावास व दातौली सहित दर्जनों गांव में पौधारोपण किया गया। गौशाला में सवामणी व अनाथ आश्रम में दिव्यांगों को फल व मिठाई वितरित की।
अरूण धनखड़ ने कहा कि बहन चंद्रावती ने अपना पूरा जीवन जरूरतमंद परिवारों व पिछड़ेपन को दूर करने का प्रयास किया है। गांव में जो शिक्षा की अलख जगाई थी उसको सदा याद रखा जाएगा । चन्द्रावती ने राजनीती में महिलाओं की अलग पहचान बनाई । वक्ताओं नें युवा वर्ग को बहन चन्द्रावती के आदर्शों का जीवन में अनुशरण करने का आह्वान किया
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal